दिवाली से पहले किसानों की बल्ले-बल्ले.., सरकार दे रही 15 लाख रुपये, बस करना होगा ये काम…
भारत एक कृषि प्रदान देश है। देश में किसानों को बेहतर सुविधा देने के लिए सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई जाती है। इसी बीच केंद्र सरकार ने पीएम किसान एफपीओ स्कीम शुरू की है। एफपीओ यानी फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन को एग्रीकल्चर से संबंधित बिजनेस शुरू करने के लिए 15 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है।
पीएम किसान एफपीओ योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को एक संगठन या कंपनी FPO बनानी होगी, जिसमें कम से कम 11 किसान होने चाहिए।
इस सरकारी स्कीम के जरिए किसानों को खेती से जुड़े उपकरणों या फर्टिलाइजर्स, दवाओं और बीज जैसी चीजें खरीदने में मदद मिलेगी।
जानकारी के मुताबिक सरकार 2023 24 तक 10 हजार एफपीओ का गठन करने का लक्ष्य है।
आप इस सरकारी स्कीम के लिए भारत सरकार की राष्ट्रीय कृषि बाजार की आधिकारिक वेबसाइट https://www.enam.gov.in से अप्लाई कर सकते है।
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
