युवा सतनामी नेता गणपत जांगड़े ने की गुरु घासीदास बाबा की प्रतिमा और जैतखम की पूजा…. कांग्रेस प्रत्याशी उत्तरी जांगड़े के लिए मांगा वोट… ठाकुर देव की पूजा अर्चना कर सारंगढ़ के किसानों की उन्नति हेतु मांगा मन्नत…

IMG_20231106_231358.jpg

सारंगढ़ : सारंगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस भाजपा बसपा और आप पार्टी निरंतर जनता के बीच जाकर सघन जनसंपर्क कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने उत्तरी जांगड़े के प्रचार के लिए क्षेत्र के युवा सतनामी नेता जनपद सदस्य गणपत जांगड़े को सामने लाया है। गौरतलब हो की गणपत जांगड़े युवाओं के बीच बहुत लोकप्रिय हैं और ग्रामीण क्षेत्रों में आम जनता के बीच लगातार संपर्क में रहते हैं। गणपत जांगड़े की लोकप्रियता का अंदाजा इसी में लगाया जा सकता है कि उनके प्रचार में पहुंचते ही कार्यकर्ता सैकड़ो की संख्या में उनके काफिले में शामिल हो जाते हैं, गांव वाले उन्हें हाथों-हाथ लेते हैं गणपत जांगड़े ने कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े के लिए आज ग्राम कोतरी बासिन बहरा रेडा मुडियाडीह जैसे ग्रामों का सघन दौरा किया उनके साथ वरिष्ठ कांग्रेस जन एवं कांग्रेस के कार्यकर्ताओं तथा ग्रामीणों का विशाल जन समूह नजर आया, गणपत जांगड़े ने कोतरी में डोर टू डोर प्रचार कर उत्तरी जांगड़े के लिए वोट मांगा और कहां की सारंगढ़ शहर के सबसे नजदीक ग्राम कोतरी जिन्होंने हमेशा उत्तरी जांगड़े जी को कांग्रेस को सम्मान दिया है। आपने कई बार सांस्कृतिक धार्मिक खेल प्रतियोगिता के कार्यक्रम में आमंत्रित किया है आप सब का पूरा आशीर्वाद हम पर बना रहे तत्पश्चात गणपत जांगड़े जी का काफिला ग्राम पंचायत बासीन बड़ा पहुंचा जहां गांव के प्रारंभ में ही ठाकुर देव जी की पूजा अर्चना कर गणपत जी ने पदयात्रा करते हुए गांव के ग्रामीणों से डोर टू डोर मुलाकात की साथ ही उक्त ग्राम में निवासरथ अपने परिवारजन से भेंट किया और उनसे भी वोट की अपील की तत्पश्चात ग्राम के हृदय स्थल में जैतखाम पहुंचकर बाबा गुरु घासीदास जी की प्रतिमा में दीप प्रज्वलित कर श्रीफल फोड़कर नमन करते हुए जैतखंभ की भी पूजा अर्चना की और कहां आपके बीच आपका सतनामी बेटा आज उत्तरी जांगड़े पंजा छाप के लिए वोट देने की अपील करने आया है। आपने पिछले चुनाव में अपना आशीर्वाद दिया था आपका सहयोग मिला था आज फिर से आपका आशीर्वाद की आवश्यकता है, गणपत जांगड़े को अपने बीच पाकर ग्राम वासियों ने उन्हें हाथों हाथ लिया गांव की महिलाओं ने उन्हें खूब आशीर्वाद दिया तो महिला समूह ने उनका स्वागत किया युवाओं ने उनका अभिवादन किया बुजुर्गों से आशीर्वाद लेने के बाद गणपत जांगड़े जी का काफिला सीधे ग्राम रेडा मुडियाडीह में पहुंचा जहां उन्होंने मतदाताओं से मतदान करने और पंजा छाप से कांग्रेस प्रत्याशी उत्तरी जांगड़े जी को भारी बहुमत से विजय बनाने की अपील की।

गणपत जांगड़े जी के साथ वरिष्ठ कांग्रेसी विष्णु चंद्र जी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष, गोल्डी नायक जिला अध्यक्ष स्पोर्ट्स सेल एवं सरपंच प्रतिनिधि बासीन बहरा, शंकर चौहान जोन प्रभारी, कन्हैया गिरी गोस्वामी, रोहित महिलाने बीसीसी, प्रणव वारे बीडीसी, नरेश चौहान बीसीसी, सुधा वारे, जितेंद्र पुराइन रेडा, राजेंद्र वारे बूथ अध्यक्ष कोतरी, मिथिलेश गोस्वामी, ठंडू रात्रे, होरीलाल रात्रे, अरुण रात्रे बासिन बहरा बूथ अध्यक्ष, छेदु साहू, अरुण गुड्डू यादव, भूपेंद्र ठाकुर, मितेंद्र यादव, अश्वनी चंद्र, जगदीश अजगल्ले, शुभम वाजपेई, अभिषेक शर्मा, इंद्रजीत मेहरा, कमल यादव, धीरज बहिदार, राकेश जाटवर, नागेश, रामसिंह ठाकुर, सागर दीवान, विजय सिदार, सुनील रावत, जग्गू ठाकुर, अरुण निषाद, शाहजहां, अविनाश वारे, सुबचंद यादव, राजेश रात्रे, मीडिया से राजेश भारद्वाज, गोल्डी लहरे, केशव टंडन, अनिल दास, अजय लक्ष्में, योगेश सोनवानी, विकास मालाकार, विशाल आनंद, आशीष नंदे रूपेंद्र आदि कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए।