T20 World Cup 2024: अब एक और टीम खेलेगी टी20 विश्व कप, ICC का बड़ा ऐलान….

T20 World Cup 2024: अब एक और टीम खेलेगी टी20 विश्व कप, ICC का बड़ा ऐलान….
आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। 2024 टी20 विश्व कप के लिए एक और टीम ने क्वालीफाई कर लिया है। आईसीसी ने ऐलान किया है कि अब नेपाल भी 2024 का टी20 विश्व कप टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाला है।
बता दें कि टी20 विश्व कप 2024 का आयोजन वेस्टइंडीज और यूएसए की संयुक्त मेजबानी में होने वाला है। इस विश्व कप को लेकर अभी से फैंस में उत्साह और जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है।
10 साल बाद टी20 विश्व खेलेगा नेपाल
नेपाल टीम ने 10 साल बाद टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया है। नेपाल ने इससे पहले 2014 में टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया था। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप एशिया क्वालीफायर मुकाबले के सेमीफाइनल में नेपाल ने यूएई को 8 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही नेपाल अब आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। आगामी टी20 विश्व कप में कुल 20 टीमें हिस्सा लेने वाली है, इसमें नेपाल भी शामिल हो गया है। ऐसे में आगामी विश्व कप और अधिक मजेदार होने वाला है।
नेपाल ने ऐसे किया क्वालीफाई
बता दें कि क्वालीफायर मैच में यूएई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएई ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाए। इसके जबाव में बल्लेबाजी करने उतरे नेपाल ने 17 गेंद शेष रहते ही टारगेट हासिल कर लिया और मुकाबले को अपनी झोली में डाल लिया। इस जीत के साथ नेपाल ने ऐलान कर दिया है कि वह भी टी-20 विश्व कप 2024 खेलने वाले हैं। नेपाल की ओर से आसिफ शेख ने सर्वाधिक 63 रनों की तूफानी पारी खेली है। आसिफ की तूफानी पारी के बदौलत नेपाल विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर पाया है।
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025
- रायगढ़ पुलिस का सघन यातायात जागरूकता अभियान, बिना हेलमेट दुपहिया चालकों पर कार्रवाई के साथ हेलमेट वितरण… - December 14, 2025
- 14 Decmber 2025: वृषभ वालों के करियर के लिए खास होगा आज का दिन, पढ़ें अन्य का हाल.. - December 14, 2025

