कनकबीरा क्षेत्र में जनता बोली “जय कांग्रेस तय कांग्रेस” ! जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार के आह्वान पर उमड़ी युवाओं की भीड़.. जनता का आशीर्वाद ही मेरी पूंजी, पहले से ज्यादा आशीर्वाद की उम्मीद -उत्तरी जांगड़े

सारंगढ़।आज कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने अपनी टीम के साथ ग्राम माजरमाटी,पीपरदा दबगाव,पठारीपाली,बोहराबहाल,घठोरा कलगीडीपा,टमटोरा,
शिवपुरी,दमदरहा,सरायपाली,शांतिनगर ,नरेशनगर,
अचानकपाली ,कनकबीरा रामटेक,नावाडीह गंधराचुआ में डोर टू डोर जनसंपर्क किया और आशीर्वाद लिया कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती उत्तरी जांगड़े के आगमन पर कनकबीरा क्षेत्र के सभी गांव में ग्राम वासियों ने अभूतपूर्व स्वागत किया उसके बाद उत्तरी जांगड़े प्रचार प्रसार में घर घर पहुँची आगे सभी गांव के चौक चौराहा में नुक्कड़ सभा आयोजित हुई जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने उपस्थित जनता को संबोधित किया और कहा कि आप सब की आशीर्वाद ही मेरी पूंजी है मैं जिसे कभी नहीं भूलूंगी और आप सबके सेवा में सदैव तत्पर रहूंगी आप सबको पता है।
कांग्रेस सरकार जो कहती है उसे करती है हम सब का चुनाव के पहले नारा था किसानों का कर्ज माफ बिजली बिल हाफ सरकार बनते ही सर्वप्रथम किसानों का कर्ज माफ हुआ और 25 रुपये में धान खरीदी हुई आज सारंगढ़ को केवल 3 साल में जिले की सौगात देकर हम सबको बहुत बड़ी सौगात दी आज सारंगढ़ जिला बन गया है और आप सब का काम नजदीक में आसानी से हो रहा है इसी के साथ मैंने कन्या महाविद्यालय 200 अस्पताल की स्वीकृति भी कराई सारंगढ़ में लगातार विकास कार्य हुए हैं और सभी वर्ग खुशहाल है।
पूर्व के भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने सारंगढ़ को जिला बनाने लगातार वादा किया लेकिन उनके नेताओं ने कभी भी जिला बनाने मांग नहीं की जिसके कारण सारंगढ़ जिला नहीं बन पाया था हमारी सरकार जैसे ही बनी मैंने सभी मंचों में सारंगढ़ को जिला बनाने मांग लगातार की जो पूरा भी हुआ आप सब के 52000 वोट के कारण सारंगढ़ जिला बना है आज आप सबके बीच मैं दोबारा आशीर्वाद लेने आई हूं छत्तीसगढ़ में भूपेश है तो भरोसा है ठीक उसी तरह आप सब हैं तो मुझे भरोसा है पहले से ज्यादा वोट देकर मुझे विजयी बनाएंगे उसके बाद क्षेत्र का और अधिक तेजी से विकास होगा आप सब देख रहे हैं केंद्र में बैठी मोदी सरकार लगातार महंगाई बढ़ाकर आमजन को लूटने का काम कर रही है ऐसी पार्टी के नेता आप सबके बीच आएंगे और बड़ी-बड़ी घोषणा करेंगे लालच देंगे आप सबको उनके बहकावे में नहीं आना है और कांग्रेस के चुनाव चिन्ह में बटन दबाकर भारी मतों से विजयी बनाना है साथ ही प्रदेश में यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के हाथ को मजबूत करना है।
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

