दूसरी महिला के साथ होटल में रोमांस करते रंगे हाथों पकड़ाया पति, पुलिस लेकर पहुंची पत्नी, देखिए वीडियो…

n5259648861691456750609bf4da6e1d2e016f5de8f142ac8f93d3be58ac22a1960eba39fc50dc5c489e96d.jpg

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक युवक और महिला को रोमांस करते पकड़ा गया है। बताया जा रहा है कि युवक की पत्नी मायके चली गई थी, जिसके बाद वह होटल में किसी दूसरी महिला के साथ रोमांस कर रहा था। लेकिन इस बीच युवक की पत्नी पुलिस के साथ होटल में आ धमकी, जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ।

Romance in OYO इस वीडियो को एक्स (Twitter) पर @Ghar Ke Kalesh नाम की आईडी से इस वीडियो को शेयर किया गया है। बताया जा रहा है कि ये वीडियो नोएडा का है। सामने आए इस वीडिया में आप देख सकते हैं कि पुलिस वाले कमरे का दरवाजा खुलवाते हैं और भीतर एक युवक-युवती संदिग्ध हालत में दिखाई देते हैं। इतना ही नहीं महिला ने जैसे ही अपने पति को इस हालत में देखा बौखला गई और उसे जोरदार चांटा जड़ दिया।

मौके पर मौजूद पुलिस महिला को रोकती रही, लेकिन गुस्साई महिला ने पति को चांटा मारकर महिला बोलती है “हस्बैंड है तू मेरा, फोटो खींचे इसकी। महिला ने पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की है।

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि पति एक रेड कलर का वन पीस पहने महिला के साथ पकड़ा गया है। आजकल सोशल मीडिया पर कई इस तरह के वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें कभी पत्नी चीट कर रही है तो कभी पति चीट कर रहा है। लोगों ने भी इसपर अपने रिक्शन दिए हैं। एक यूजर ने लिखा है, ‘पत्नी अपने पति पर भरोसा करती है और पति इस तरह से उसका भरोसा तोड़ता है।’ हालांकि, कई लोगों ने इसमें मजाकिया कमेंट्स भी किए हैं।

Recent Posts