हेल्थ टाईम्स- प्रदेश के प्रख्यात किडनी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रवाश कुमार चौधरी 17 अगस्त को अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में….

IMG-20230810-WA0115.jpg

किडनी एवं मूत्र रोग का विशेषज्ञ द्वारा इलाज व उपलब्ध उपचार 17 अगस्त को प्रदेश के प्रख्यात डॉक्टर प्रवाश कुमार चौधरी (किडनी रोग विशेषज्ञ) अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में करेंगे अगर आपको इनमें से कोई भी लक्षण दिखें जैसे शरीर एवं पैरों में सूजन (एडिमा),सांस फूलना,पेशाब करने में तकलीफ, झाग आना,डायबिटिक किडनी का इलाज,किडनी फेल्योर का इलाज,किडनी में सूजन एवं संक्रमण का इलाज,मूत्रमार्ग का संक्रमण एवं पथरी की समस्या,प्रोस्टेट ग्रंथि की समस्याओं का इलाज,रक्त अल्पता, कमजोरी,डायबिटीज,( हाई ब्लड प्रेशर एवं मोटापे से ग्रस्त मरीज अपनी किडनी की जांच अवश्य कराएं) तो आप तुरंत सम्पर्क करें अग्रवाल नर्सिंग होम बसना|बसना प्रवास 17 अगस्त डॉ. प्रवाश कुमार चौधरीMD, DNB (Nephrology ), MNAMS, FASN (USA) FISN-ANIO, FRCP (London) PG in Organ Transplantation (London) Interventional Nephrologist (Japan) Sr. Consultant Neph. & Transplant Physicianकिडनी रोग विशेषज्ञ,अनुभवी चिकित्सक एवं ICU बैकअप के साथ प्रतिदिन डायलिसिस की सुविधा भी उपलब्ध |राशन /आयुष्मान कार्ड द्वारा निःशुल्क इलाज की भी सुविधा उपलब्ध |

सम्पर्क – 07770868473, 9165266994,

Recent Posts