सरकारी अफसर ने युवक के साथ बनाया संबंध, वीडियो वायरल होते ही सरकारी महकमे में हड़कंप….

Gay-Sex-Video-1024x660.jpg

सोशल मीडिया पर इन दिनों गे सेक्स का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में जो आदमी दिखाई दे रहा है उसे ईरानी अफसर रजा साघाती बताया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने उन्हें बर्खास्त कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार रजा गिलान राज्य के कल्चर एंड इस्लामिक गाइडेंस डिपार्टमेंट में चीफ के पद पर पदस्त थे। हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो किसी दूसरे युवक के साथ संबंध बनाते हुए नजर आ रहे हैं। फिलहाल प्रशासन ने उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए बर्खास्त कर दिया है।

ईरान के शरिया कानून के मुताबिक, रजा को गे सेक्स (समलैंगिक संबंध) का दोषी पाया गया तो उसे सजा-ए-मौत दी जा सकती है। ईरान में शरिया और इस्लामिक कानून लागू हैं। यहां की कट्टरपंथी सरकार LGBT मामलों को लेकर बेहद सख्त रुख अपनाती है। रजा जिस डिपार्टमेंट का हेड ऑफ द स्टाफ था, उस पर राज्य में शरिया कानून और खासतौर पर हिजाब कानून सख्ती से लागू कराने की जिम्मेदारी थी।

Recent Posts