सारंगढ़: पत्रकारों एवं पुलिस कप्तान पर अपशब्द प्रयोग करने से नाराज़ पत्रकार संघ ने थाने मे दर्ज कराई शिकायत… रजनी जोल्हे v/s रोजगार सहायक v/s पत्रकार संघ हुआ मामला…. रोजगार सहायकों को पत्रकार संघ ने ठहराया निर्दोष !

सारंगढ़: सारंगढ में 12 जुलाई को जब सारंगढ के जिला कलेक्ट्रेट में रोजगार सहायक संघ द्वारा अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे, इसी दौरान तथाकथित पत्रकार रजनी जोल्हे वहाँ बाईट लेने पहुंची और उनसे अनर्गल सवाल करते हुए कहा कि आप लोग फर्जी मास्टर रोल बनाकर फर्जीवाड़ा करते हो कहकर रोजगार सहायक संघ को अपमानित किया।

परन्तु रजनी के सवालों पर रोजगार सहायक शालीनता से जवाब दिए कि जो फर्जी मास्टर रोल जारी करते हैं उनको बोलिए, हम अपने मांगो को लेकर यहां अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं। सूत्रों के अनुसार यह बात रजनी को नागवार गुज़रा और रजनी जिले में अपना अस्तित्व और दबाव बनाने हेतु मनगढंत कहानी बनाई कि रोजगार सहायक संघ ने मिलकर रजनी के साथ बत्तमीजी करते हुए उसके बाल खिंचे हाथ नोचे और मारपीट कि और उक्त बात को सोशल मिडोया मे डाला, देखते देखते इस बात को सोशल मीडिया के माध्यम से आग की तरह फैल गई, कथित तौर पर इस बात को पत्रकार संघ के अध्यक्ष नरेश चौहान और साथियों ने गंभीरता से लेते हुए निरीक्षण किया, तत्कालीन घटना स्थल मे उपस्थित पत्रकारों ने रजनी के आरोप को निराधार बताते हुए नकारा। फिर भी संघ के सदस्य होते के नाते अध्यक्ष नरेश चौहान ने रजनी को समझाया पर रजनी को संघ से साथ नहीं मिलता दिखा तो अपनी जिद पर अड़ी हुई थी! पत्रकारों के अनुसार इसके पश्चात रजनी ने Whatshap में एक ग्रुप में बनाया जिसमें पत्रकार जिला संघ के अध्यक्ष नरेश चौहान ग्रुप में साथ नहीं दिया उल्टा समझौता करा रहा है करके उनके बारे में अभद्र टिप्पणी करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक को भी अनर्गल शब्दों के साथ ग्रुप सभी पत्रकार को साझा की, फिर ग्रुप से left हो गई उसके बाद भी ग्रुप के पत्रकारों ने उसकी वास्तविकता जानने हेतु उसे ग्रुप में ऐड किया पर वो बार बार ग्रुप से लेफ्ट हो रही थी, इससे ग्रुप में जुड़े प्रदेश भर के सभी पत्रकार इसकी सच्चाई भाँप लिए अब रजनी जोल्हे ने फेसबुक व्हाट्सअप पर पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष के खिलाफ पोस्ट करना चालू कर दी , जिससे अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के जिलाध्यक्ष ने जिले के पत्रकारों के साथ कोतवाली थाना में पुलिस अधीक्षक महोदय व पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष के साथ जो अनर्गल पोस्ट की थी उसके संबंध में लिखित में शिकायत दर्ज कराई कि, एवं तथाकथित पत्रकार रजनी के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही की मांग की है।
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025
- हरिनाथ खूंटे बने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री - December 18, 2025
- 28 दिसंबर 2025 को सभी वैष्णव पदाधिकारी सूरजपुर अवश्य पहुंचे – लखन दास वैष्णव - December 18, 2025

