रायगढ़ विधानसभा का भाग्य तय करेंगे सारंगढ़ जिले के मतदाता… 46 हजार 117, 59 केंद्रों पर करेंगे वोटिंग….

1888362-cgelectionthumb-11.jpg

रायगढ़: गुरुवार को कलेक्टर ने ईवीएम प्रदर्शन वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वैन आगामी निर्वाचन के लिए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए ईवीएम व वीवीपीएटी मशीन के साथ विधान सभावार भ्रमण कर मतदाताओं को वोटिंग के लिए प्रोत्साहित करेगी।

आगामी विधानसभा निर्वाचन की प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर हैं। कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देश पर निर्वाचन आयोग द्वारा जारी समय सारणी के अनुरूप जिले में अभी मतदाता सूची पुनरीक्षण का काम चल रहा है। 2 अगस्त को मतदाता सूची का आरंभिक प्रकाशन किया जाएगा। 31 अगस्त तक दावा आपत्ति लिए जाएंगे। 22 सितम्बर तक दावा आपत्ति का निराकरण करते हुए 4 अक्टूबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। इससे जिले की विधान सभाओं के लिए मतदाताओं की संख्या निर्धारित हो जाएगी। 15 जुलाई की स्थिति में जिले में मतदाताओं की संख्या 8 लाख 72 हजार 414 है।

अब तक 31 हजार 159 नए मतदाता जुड़े पिछले विधानसभा के बाद अब तक 31 हजार 159 नए मतदाताओं का नाम सूची में शामिल हुआ है। जिले के 4 विधानसभा क्षेत्रों में कुल मतदाताओं की संख्या 8 लाख 72 हजार 414 है। इसमें 4 लाख 35 हजार 291 पुरुष, 4 लाख 37 हजार 94 महिला व 29 तृतीय लिंग के मतदाता शामिल है। 2018 विधानसभा चुनाव में जिले के 4 विधानसभा में वोटर्स की कुल संख्या 8 लाख 41 हजार 255 है। इसमें 4 लाख 20 हजार 391 पुरुष, 4 लाख 20 हजार 803 महिला और

61 तृतीय लिंग के मतदाता थे। इस लिहाज से अब तक 14 हजार 900 पुरुष और 16 हजार 291 महिला मतदाताओं की संख्या बढ़ी है। वहीं तृतीय लिंग के मतदाताओं में 32 की कमी दर्ज की गई है।

80 साल पार बुजुर्ग मतदाताओं में रायगढ़ आगे, धरमजयगढ़ में युवा वोटर ज्यादा बुजुर्ग मतदाताओं की संख्या पर नजर डाले तो तो सबसे अधिक रायगढ़ में 2286 मतदाता हैं, जिनमें 1008 पुरुष व 1278 महिला मतदाता है। इसी तरह खरसिया में 1870 मतदाताओं में पुरुष 692 व महिला 1178, धरमजयगढ़ में 1706 जिनमें पुरूष 588 एवं 1118 महिला एवं लैलूंगा में 1647 जिनमें पुरूष 627 एवं 1020 महिला मतदाता है। वहीं युवा मतदाताओं की संख्या में सबसे अधिक 6896 मतदाता धरमजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र में है। इसी तरह खरसिया में 6461, लैलूंगा में 6210 एवं रायगढ में 5583 है।

Recent Posts