रायगढ़: स्टेशन में तैनात कर्मचारी की लापरवाही से घर श्रमिक की गई जान… खंभे पर काम कर रहा था कर्मी, स्टेशन से चालू कर दी सप्लाई , करंट से मौत….

रायगढ़: गुरुवार सुबह एसईसीएल और सब स्टेशन में तैनात कर्मचारी की लापरवाही से एक कर्मचारी की खंभे पर बिजली तार जोड़ते समय करंट लगने से मौत हो गई। जिम्मेदार अफसरों ने बिजली मेंटेनेंस के जानकार कर्मचारियों के बदले एक सामान्य श्रमिक को खंभे पर बिजली का तार जोड़ने के लिए चढ़ा दिया। हादसा एसईसीएल के अफसरों की लापरवाही के कारण हुआ। गुस्साए लोगों और कर्मचारी संगठन ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। दरअसल डोमनारा कालोनी में बुधवार रात 10 बजे से बिजली गुल थी। गुरुवार की सुबह
9 बजे एक सामान्य कर्मचारी भवानी शंकर सतनामी को पोल पर चढ़ाकर बिजली के तार ठीक कराए जा रहे थे। एसर्ड्सीएल की कालोनी के लिए आई सप्लाई वाले पोल की जिम्मेदारी एसरईसीएल के इलेक्ट्रिकल विभाग की है। इलेक्ट्रिशियन धर्मेन्द्र सिंह ठाकुर व सुपरवाइजर देवेंद्र राठौर ही सप्लाई बाधित होने पर सुधार के लिए पोल पर चढ़कर काम करते हैं, लेकिन गुरुवार सुबह भवानी शंकर को पोल पर चढ़ा दिया गया।
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025
- हरिनाथ खूंटे बने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री - December 18, 2025
- 28 दिसंबर 2025 को सभी वैष्णव पदाधिकारी सूरजपुर अवश्य पहुंचे – लखन दास वैष्णव - December 18, 2025

