छत्तीसगढ़: स्कूल मे हो रही अवैध वसूली! रिजल्ट और टीसी के नाम पर बच्चों से मांग रहे पैसे, अभिभावक परेशान….

IMG-20230712-WA0010.jpg

छत्तीसगढ़ के भरतपुर सोनहत से स्कूल में अवैध वसूली का मामला सामने आया है। मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के विकासखंड भरतपुर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माड़ीसरई में 10 वीं पास 12 वीं पास छात्र-छात्राओं से अंक सूची और टीसी शुल्क के रूप में पैसे लूटे जा रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, विद्यालय में अंक सूची और त्याग प्रमाण पत्र लेने वाली हर छात्राओं से 200-300 रुपए शुल्क के रूप में वसूल किया जा रहा है। इसे लेकर अभिभावक आक्रोशित हैं। वहीं नव प्रवेश शुल्क भी अन्य स्कूल में जहां दसवीं कक्षा में 410 और 12वीं कक्षा में 445 रुपए हैं वहीं माड़ीसरई स्कूल में दसवीं-12वीं कक्षा में 590 रुपए लिए जा रहे हैं।

अवैध वसूली के कारण अभिभावक परेशान

विद्यालय की एक छात्रा प्रियंका केवट के पास पैसा न होने के कारण आज तक अंकसूची नहीं दी गई, जिसके चलते आज उसकी पढ़ाई रुक गई है। माड़ीसरई के ग्रामीणों का यह कहना है कि, जब से यहां पर नए प्राचार्य आए हैं तब से बिना दक्षिणा लिए कोई काम नहीं किया जाता। आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के गरीब तबके के बच्चे यहां पढ़ते हैं लेकिन अवैध वसूली के कारण अभिभावक परेशान हैं।

Recent Posts