छत्तीसगढ़:तीन भाई-बहनों की दर्दनाक मौत, अमरुद तोड़ने चढ़े थे पेड़ पर सीधे कुंए में जा गिरे, परिवार में मचा कोहराम…

IMG-20220422-WA0006.jpg

आरंग: रायपुर से सटे आरंग से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहाँ एक साथ तीन भाई बहनों की मौत हो गई है। एक साथ तीन-तीन मौतों से इलाके में मातम पसरा हुआ है।

जानकारी के मुताबिक़ सभी घर के आँगन में मौजूद पेड़ पर अमरुद खाने चढ़े हुए थे। इसी दौरान उनक संतुलन बिगड़ा और तीनों ही निचे मौजूद कुंए में जा गिरे। पूरे ममले कि जानकारी पुलिस को भी दे दी गई है। हादसा कैसे हुआ पुलिस स्पष्ट करने में जुटी हुई है। पूरी घटना आरंग के चरोदा गांव की है।

Recent Posts