ब्लाक कांग्रेस पि.वर्ग विभाग का प्रथम बैठक रेस्ट हाऊस बरमकेला में संपन्न….

Screenshot_20230709_211023_GBWhatsApp.jpg

बरंमकेला रेस्ट हाऊस में आज कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग का मीटिंग आयोजन किया गया था जिसमें ब्लाक के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे ,वही जिला अध्यक्ष मितेंद्र यादव ने कहा कि आप सभी ब्लाक के नए बने पदाधिकारियों को बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं दिए, आप सभी से आशा है की संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे , हम सब एक हैं और हमेशा पार्टी के लिए एक होकर काम हम सबको मिलजुल कर करना है,और प्रदेश में फिर से कांग्रेस की सरकार बनानी है, साथ ही उन्होंने कहा कि आप सभी पदाधिकारी बूथ में जाकर काम करेंगे और शासन की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाएंगे ,वही उपस्थित तिलक नायक प्रदेश उपाध्यक्ष, मितेंद यादव जिला अध्यक्ष, नागेश्वर महंत जिला उपाध्यक्ष ,
ताराचंद पटेल ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष ,किशोर पटेल जनपद उपाध्यक्ष , शुसील नायक महामंत्री,सालिकराम नायक विधायक प्रतिनिधि , मनोहर नायक एल्डरमेन ,महेश नायक पि वर्ग अध्यक्ष बरमकेला ,प्रकाश तिवारी जिला युवा कांग्रेस संगठन प्रभारी एवं महासचिव ,पवन नायक , खितिभूषण पटेल , सीताराम साहू उपाध्यक्ष,सुनील पटेल प्रवक्ता,गोविंदा नायक सह सचिव,हरी पटेल ,धर्मपाल नायक, जयकृष्ण साहू, सुरेश डनसेना,गुलाब साहू,राम प्रसाद, सैलंद्र साहू ,अविनाश साहू सदस्यगढ़ उपस्थित रहे ।

Recent Posts