सारंगढ़: चेंबर ने अजेश अग्रवाल के खिलाफ हुए एफआरआई को निरस्त करने की मांग….. वास्तविक एवं उचित जांच करने प्रशासन से मांग…

IMG-20230709-WA0098.jpg

सारंगढ़ । चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंड. सारंगढ़ के सदस्य अजेश अग्रवाल, सतीश अग्रवाल एवं सचिन अग्रवाल के विरुद्ध की गई झूठी शिकायत के आधार पर की गई f.i.r. निरस्त किए जाने हेतु मांग की गई है । चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी पुलिस कप्तान जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ कार्यालय पहुंच प्रार्थी हिमांशु आ. अजेश अग्रवाल द्वारा एक आवेदन दिया जाकर बताया गया है कि – छोटी सी दुर्घटना को लेकर दुर्घटना के वक्त तथ्यों को छुपाते हुए आपस में षड्यंत्र कर अजेश अग्रवाल, सतीश अग्रवाल एवं सचिन अग्रवाल के विरुद्ध रास्ता रोककर मारपीट करने तथा बंधक बनाकर 10 लाख रुपए लूट करने का मनगढ़ंत कहानी गढ़कर दबाव व प्रभाव में झूठी रिपोर्ट दर्ज कराया गया है तथा बिना समुचित जांच किए बगैर ही प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर दी गई है । जबकि अजेश अग्रवाल एक प्रतिष्ठित अग्रवाल समाज के व्यापारी है तथा पूर्व में जिपं रायगढ़ के जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुके हैं । जिनका मान सम्मान प्रतिष्ठा बनी हुई है को धूमिल करने के नियत से झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई गई है ।

विदित हो कि-झूठी शिकायत के आधार पर हुई एफआई आर एवं समाचार पत्रों में प्रकाशित करने पर चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य का अपहानि हो कर मानहानि हो रहा है । जिसके कारण पार्टी का चैंबर ऑफ कॉमर्स एवं व्यापारी जगत में बदनामी हो रही है । इस कारण उचित जांच करवाकर वास्तविक तथ्यों पर जांच कार्यवाही करने हेतु यह आवेदन महोदय जी के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।‌ पुलिस कप्तान की अनुपस्थिति में उक्त ज्ञापन एडिशनल एसपी माहेश्वर नाग के द्वारा लिया गया है , साथ ही साथ चेंबर ऑफ कॉमर्स को आश्वस्त किया गया है कि – उक्त प्रकरण पर पुनः जांच कराया जायेगा । ज्ञापन देने वालों में चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष पवन कुमार अग्रवाल, नंदकिशोर गोयल ,राजकुमार केसरवानी, राइस मिल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष संजय अग्रवाल, संजू अग्रवाल , कृष्ण कुमार केसरवानी , बाबूलाल अग्रवाल , दिनेश गोयल के साथ ही साथ चेंबर ऑफ कॉमर्स के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

Recent Posts