CRICKET: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 05 टी-20 मैचों की श्रृंखला खेलगा भारत ! शेड्यूल सेड्यूल आया सामने…

टीम इंडिया अगले महीने वेस्टइंडीज दौरे पर जाने वाली है, जहां वह तीनों प्रारूप के तहत सीरीज खेलने वाली है। टीम इंडिया का काफी व्यस्त कार्यक्रम रहने वाला है। यह आगे भी जारी रहेगा।
अगले साल भी भारतीय टीम शुरुआत में व्यस्त रहने वाली है। बता दें कि टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी अहम सीरीज खेलनी है, जिसका संभावित शेड्यूल सामने आया है।
वनडे विश्व कप के बाद भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए रवाना होगी।हालांकि इसके बाद भारतीय टीम को घर पर ऑस्ट्रेलिया से पांच मैचों की टी 20 सीरीज खेलनी है।रिपोर्ट के मुताबिक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी 20 सीरीज अगले साल जनवरी फरवरी में खेली जाएगी।
भारत और ऑस्ट्रेलिया टी 20 सीरीज के बाद इंग्लैंड की टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने भारत दौरे पर आएगी।इसके बाद टीम इंडिया घर पर बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट और न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी।भारतीय टीम अभी से काफी व्यस्त होने वाली है।
टीम इंडिया को जहां वेस्टइंडीज दौरे पर 12 जुलाई से दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलनी है।वहीं इसके बाद आयरलैंड के खिलाफ तीन टी 20 मैचों की सीरीज खेलनी होगी। इसके बाद 31 अगस्त से एशिया कप का हिस्सा बनेगी।वहीं इसके बाद टीम इंडिया को अपने घरेलू धरती पर होने वाले वनडे विश्व कप में हिस्सा लेना होगा।वनडे विश्व कप का आयोजन अक्टूबर -नवंबर में होने वाला है।टीम इंडिया फिलहाल सबसे ज्यादा निगाहें एशिया कप और वनडे विश्व कप पर रहने वाली हैं।
- निःशुल्क सी.टी.टी. (महिला नसबंदी) अभियान को मिली रफ्तार, जिला अस्पताल सारंगढ़ बना भरोसे का केंद्र… - December 19, 2025
- जनपद सदस्य हीरा भैरवनाथ ने समाज को जोड़ने का दिया संदेश ….मानदेय की 20 प्रतिशत दिया समाजदान.. - December 19, 2025
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025

