डॉक्टर एन के अग्रवाल ने रखा ग्राम पेंड्रावन एवं सलडीह में किसान चौपाल…

IMG-20230701-WA0010.jpg

बसना विधानसभा सांकरा मंडल के ग्राम पेंड्रावन एवं सलडीह में भारतीय जनता पार्टी के तत्वाधान में जन जागरण अभियान के तहत सम्मानीय नरेंद्र मोदी जी के सफलतम 9 साल सेवा, सुशासन ,गरीब कल्याण, योजना की चर्चा करते हुए किसान चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में बेटि बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रकल्प के प्रदेश सदस्य डॉ.एन.के.अग्रवाल जी ने संबोधित किया,साथ ही साथ

जिलाउपाध्यक्ष श्री जितेन्द्र त्रिपाठी जी उपस्थित रहे भारतीय जनता पार्टी के रीति नीति सेवा सुशासन एवं गरीब कल्याण को बताते हुए किसानों से चर्चा की गई!

इस अवसर पर ग्राम पेंड्रावन में साकरा मंडल के मंडल अध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार साहू जी जिला उपाध्यक्ष श्री जितेंद्र त्रिपाठी जी श्री रोहित पटेल जी श्री प्रधान जी बड़ी संख्या में किसान भाई एवं मातृशक्ति उपस्थित थे इस अवसर पर प्रधानमंत्री द्वारा किसानों के हित में किए गए सभी कार्यों को विस्तार पूर्वक समझाया एवं कांग्रेस की छत्तीसगढ़ की सरकार के द्वारा किसानों अन्य योजनाओं की विफलता के बारे में भी बताया ग्राम सलडीह में

सभी सम्मानित भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में किसान भाई युवा साथियों एवं नवरंगपुर उड़ीसा से आए विस्तारक श्री बाग जी भी उपस्थित थे आने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को विजयश्री दिलाने का लोगों ने संकल्प भी लिया |

Recent Posts