छत्तीसगढ़:पति बना हैवान,मामूली सी बात पर पत्नी को दी दर्दनाक सजा….

n5095740541686885598887df0590d49891bc96d08b43546116a73d1c4c974e9a6ed1ff99093429a7b699fb.jpg

सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। यहां शराबी पति ने अपनी ही पत्नी की हत्या कर उसे मौत की नींद सुला दिया। दरअसल, यह घटना कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र की जहां मामूली सी बात पर हुए विवाद में शराब के नशे में पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी।

घटने की सूचना मिलते ही पुलिस जांच में जुटी और आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पति से पूछताछ में पता चला की दोनों के बीच वो शराब के नशे में था और दोनों के बीच पैसों को लेकर विवाद हो रहा था। इसी बीच उसे गुस्सा आया और उसने अपनी पतनी की हत्या कर दी।

Recent Posts