सारंगढ़

सारंगढ़: जनपद पंचायत के सभागार मे पंचायतों की समीक्षा बैठक सम्पन्न, सीईओ अभिषेक बैनर्जी ने गोबर खरीदी, गोठान,पेंशन सहित अन्य मुद्दों पर की कर्मचारियों से चर्चा और दिए निर्देश….मुख्यमंत्री के आगमन पर सचिवों की सहयोग के लिए विधायक उत्तरी जांगड़े ने जताया आभार…

सारंगढ़। जपं सभागार में 9 सितंबर को मध्यान्ह 1 बजे से सभी पंचायतों के सचिवों की समीक्षा बैठक प्रारंभ हुई बिठक में गोधन न्याय योजना एवं अन्य शासकीय योजनाओं की समीक्षा की गई । उक्त बैठक पंचायत में नियमित गोबर खरीदी की समीक्षा , प्रत्येक गोठान में गोबर खरीदी के लिए समूह मेपिंग पूर्ण करने की समीक्षा को गई । 35जत्न के अनुसार खाद उत्पादन की समीक्षा हुई । सीईओ अभिषेक बनर्जी ने गोठानों में रजिस्टर संधारण करने की बात कही , साथ ही साथ उन्होंने पशु संख्या उपस्थिति प्रगति की चर्चा की। ज्ञातव्य है कि – बैठक में चरवाहा द्वारा नियमित रूप से गोबर खरीदी की समीक्षा हुई , वही गोबर विक्रेता के खाता सुधार की चर्चा परिचर्चा हुई । वर्मी खाद का सोसायटीओं में भंडारण की समीक्षा की गई । पिछले 15 दिनों में 30 क्विंटल गोबर खरीदी नहीं करने वाले पंचायतों की जानकारी ली गई और क्‍यों नहीं खरीदी हो पा रही है इस विषय पर चर्चा की भारत माता वाहिनी समूह गठन के संबंध में चर्चा हुई । मृत पेंशन हितग्राहियों की जानकारी जमा करने के संबंध में सीईओ अभिषेक बनर्जी ने सचिवों को कहा मनरेगा अंतर्गत चल रहे कार्यो का दस्तावेज संधारण की चर्चा परिचर्चा की गई ।विदित हो बाड़ी विकास कार्य की समीक्षा को गई , ग्राम संतृप्तिकरण और समूह में जुड़ने हेतु लक्षित परिवार का मोबालाइजेशन पर चर्चा हुई ,मल्टी एक्टिविटी शेड निर्माण संबंधी चर्चा की गई । शेड पूर्णता वाले गोठान में लाइट, रंग, दरी पर चर्चा की गई ।॥ प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत जिओ टैकिंग एवं आधार बेस पेमेंट के संबंध में चर्चा हुई। प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवाज पूर्ण न हो पाने वाले आवासों की राशि वसूली करने एवं वसूली न होने के कारण की समीक्षा की गई । इस बैठक में सबसे महत्वपूर्ण था ग्राम पंचायतों की कर वसूली की समीक्षा । उक्त बैठक में सैकड़ों सचिव सभी विभाग प्रमुख

उपस्थित रहे । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यशस्वी विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े रही जिन्होंने सचिवों की प्रशंसा करते हुए यह बात कही कि माननीय मुख्यमंत्री के 3 सितंबर सारंगढ़ आगमन पर आप लोगों ने जो सहयोग प्रदान किया उसके लिए मैं आपकी आभभारी हूं। कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालनअधिकारी अभिषेक बनर्जी , कृषि विभाग अधिकारी , कर्मचारी, पंचायत इंस्पेक्टर रामलाल जायसवाल, सचिव संघ अध्यक्ष कामता अंबेडकर, लुकेश पटेल, दीनानाथ पटेल, रोहित साहू, नीलांबर चंद्रा , व्दास चौहान, बलभद्र पटेल के साथ ही साथ अन्य सचिव उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *