सारंगढ़ बिलाईगढ़: ट्रक चालक ने पहले खड़ी हार्वेस्टर को मारा ठोकर, फिर पिछा कर रहे 112 वाहन को भी ठोका.. ट्रक चालक ठोकर मारकर फरार? सरिया थाने का मामला…

IMG-20220422-WA0006.jpg

सारंगढ़। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के सरिया थानार्नृतगत अमलीपाली से सरिया पहुंच मार्ग के बीच कोर्रा गांव में सड़क किनारे पर खड़ी हार्वेस्टर को टक के द्वारा ठोकर मारकर क्षतिग्रस्त करने का मामला सामने आया है। मामले मे दिलचस्प पहलू यह है कि ट्रक का पीछा करने वाले 112 वाहन को भी चालक ने टक्कर मारकर वहा से फरार हो गया। सरिया पुलिस ने टक क्रमांक cg 04 mc 4412 के चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार डोलकुमार नायक उम्र 29 वर्ष पिता राजलाल नायक ग्राम देवगांव थाना सरिया का रहने वाला है कृषि कार्य के साथ साथ उसके जीजा त्रिलोचन नायक साकिन बडे जामपाली थाना भुपदेवपुर के परिवार के लोगो का करतार कम्पनी का हारर्वेंस्टर को देख रेख करता है। दिनांक 14/05/23 के रात 08 बजे अमलीपाली से कोर्रा सरिया के लिए डोलकुमार एवं उसके साथ दीपक बेहरा, सुमत प्रधान तीनो हार्वेस्टर से आ रहे थे कि करीब 11:40 बजे भठली चोक किनारे पर डोलकुमार ने करतार कम्पनी का हारवेंस्टर क्रमांक cg 13 aj 3629 को साईड में करके लघुशंका कर रहे थे उसी समय रायगढ तरफ से एक टक तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर हार्वेस्टर के दाहिना तरफ को मारा जो क्षतिग्रस्त हो गया है उन लोग चिल्लये उसी समय डायल 112 वाहन क्रमांक cg 03 7185 भठली चोक आया हुआ था उसे घटना के बारे में बताकर उपरोक्त टक को डायल 112 वाहन के कर्मचारियों के साथ दोडाये जो गांधी चोक सरिया के पास डायल 112 वाहन को भी पीछे से ठोकर मारकर बरमकेला तरफ भाग गया। सरिया पुलिस ने टक क्रमांक cg 04 mc 4412 के चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

Recent Posts