सारंगढ़ बिलाईगढ़: रविवार को चर्च जाइए वहां स्वास्थ्य केंद्र से अच्छे डॉक्टर ईलाज़ करते है….? महिला को चर्च जाने मजबूर करता प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का डॉक्टर…. धर्मांतरण के संदेह पर लोगों का गुस्सा फूटा तब जाकर डॉक्टर ने मानी गलती…

सारंगढ़ बिलाईगढ़। नगर पंचायत भटगांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से बहुत ही चोका देने वाली खबर सामने आई हैं, यहां पदस्थ डाक्टर संतोष टंडन मरीजों को सरकारी डाक्टरी पर्ची के पीछे में चर्च जाने को लिख कर दे रहे और मरीज से कह रहे कि तुम्हारे सभी बीमारियों का इलाज यहां हो जायेगा वो भी निःशुल्क में, चर्च में हमारे स्वास्थ केद्र से भी अच्छे डाक्टर हर रविवार को उपलब्ध रहते हैं।
नगर पंचायत भटगांव के वार्ड क्र. 03 की निवासी महिला कुमारी बाई सहिस अपनी स्वास्थ संबधी समस्या के इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटगांव जाती थी,पिछले कुछ दिनों पूर्व दवाइयां खत्म हो जाने और राहत ना मिलने पर वह पुनः प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटगांव गई, जहां डाक्टर से दवाइयां लिखाने के पश्चात् वहा डॉक्टर संतोष टंडन आरएमएम ने महिला से पास आकर कहा कि आप चर्च जाइए, वहां हमारे स्वास्थ्य विभाग से भी अच्छे डॉक्टर उपलब्ध रहते हैं, और वहां इलाज फ्री में भी हो जायेगा,जिस पर महिला ने कहा की मुझे कहा जाना पड़ेगा तो संतोष टंडन आरएमएम के द्वारा शासकीय डॉक्टरी पर्ची के पीछे चर्च भटगांव रविवार लिख कर दे दिया गया,उक्त पर्ची को लेकर महिला अपने मोहल्ले में आकर भाजयुमो के जिला महामंत्री और समाजसेवी ठा. धीरज चंदन सिंह को पर्ची को दिखाई ओर बोली कि मुझे इस पते में जाना हें, पर्ची को पढते ही ठा.धीरज चंदन सिंह ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए उक्त महिला और समाजिक स्तर पर जागरूक युवाओं को साथ लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटगांव पहुंचे और संतोष टंडन आरएमएम को पर्ची दिखाते हुए पूछा कि आपके द्वारा शासकीय डाक्टरी पर्ची में इस प्रकार से केसे लिखित में चर्च जाने को भेजा जा रहा हैं,जिस पर संतोष टंडन ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगने लगा तथा आगे से ऐसी गलती नहीं होगी कहने लगा। अब सवाल यह है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटगांव में ना जाने कब से और कितने भोले भाले गरीब ग्रामीणों को ऐसे ही बेहतर इलाज और फ्री इलाज का लालच देकर यहां पदस्थ डाक्टर के द्वारा चर्च भेजा जा चुका होगा,यह मामला बहुत ही संदेहास्पद है,वही जहा एक ओर अनेकों हिंदु संगठन धर्मानांतरण के विरोध में जन जागरण अभियान चला रहे,वही दूसरी तरफ ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार की खबरे सामने आ रही हें।
क्या कहते हैं डाक्टर
मुझको इस बात की जानकारी नहीं था, कुछ देर ओपीडी देखने के बाद सीएचसी बिलाईगढ़ आफिस काम के लिए गया हुआ था,अपने उच्च अधिकारियों को अवगत कराउंगा | ताकि इस प्रकार का कृत्य क्यों हुआ, उसकी जांच हो सके। और इस प्रकार का कोई कृत्य भविष्य में न हो।
(डा. लोकेश कुमार अजय चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटगांव)
क्या कहती है एसडीएम
उक्त मामले की जांच करवाकर एवम दोषी पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी।
एस. तिवारी
अनुविभागीय दंडाधिकारी बिलाईगढ
- निःशुल्क सी.टी.टी. (महिला नसबंदी) अभियान को मिली रफ्तार, जिला अस्पताल सारंगढ़ बना भरोसे का केंद्र… - December 19, 2025
- जनपद सदस्य हीरा भैरवनाथ ने समाज को जोड़ने का दिया संदेश ….मानदेय की 20 प्रतिशत दिया समाजदान.. - December 19, 2025
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025

