सारंगढ़: जबरन घर के अंदर घुसकर किया लड़की के साथ मारपीट तथा गाली गलौच! मीडिया के समक्ष थाने मे हुई हुल्लड़बाज़ी, सरिया पुलिस ने किया मामला दर्ज…

सारंगढ़। सारगढ़ बिलाइंगढ जिले के सरिया थानांन्तर्गत आने वाला सूखापाली गांव में घर के अंदर घुसकर लड़की से गाली गलोच ओर मारपीट करने का मामला प्रकाश मे आया है। सरिया पुलिस ने प्रार्थी की शिकायत पर आरोपी ग्राम बार के गणेराम पटेल एवं प्रेम महंत ग्राम छेवारीपाली के विरूध्द धारा 458,294,506,323,34 भादवि का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबध्द कर मामला विवेचना लिया गया।
सबसे खास बात यह रही की पुलुस थाने मे भी पक्षों ने जमकर हुल्लड़बाज़ी की जिसे प्रभारी विजय गोपाल ने समझाईस देकर शांत कराया और नियमतः मामला दर्ज किया।इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार अनिल कुमार नायक पिता राम भरोस नायक उम्र 42 वर्ष निवासी सुखापाली थाना सरिया जिला सारंगढ बिलाईगढ का रहने वाला है। उसने बताया कि दिनांक 15/05/23 के रात्रि में सह परिवार खाना खाकर अपने अपने कमरा में आराम कर रहे थे रात्रि में कबरीन 1130 बजे उसकी लडकी अपने कमरा में अकली सोई थी अचानक चिल्लाने का आवाज आया तो अनिल अपने कमरा से बाहर निकल कर देखा कि दो लडका हमारे घर के सामने दरवाजा से भाग रहे थे तब उसकी लडकी ने बताई कि ग्राम बार के गणेश राम पटेल उसके करमे में घुसकर उसे गाली गुप्तार कर जान से मारने का धमकी देकर हाथ में रखे सब्जी काटने के चाकू से उसके बाया हाथ के कोहनी के नीचे खरोचने लगा तथा तुम्हारे परिवार को बुला उन्हे भी जान से मार दूंगा कहते हुए उसके गर्दन को दबाने लगा तथा हाथ में रख सब्जी काटने वाले चाका से गर्दन पर रखा था। आज दिनांक 16/5/23 के सुबह करीबन 07:00 बजे गणेश राम पटेल एवं प्रेम महंत अनिल के घर आये ओर गणेश पटेल धमकी देने लगा कि कल तुम्हारे घर दिवाल फांदकर आया था अगर तुम मिलते तो तुम्हे जान से मार देता कहकर धमकी देने लगा। सरिया पुलिस को पूरे मामले की शिकायत करते हुए अनिल नायक ने आरापियो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग किया जिस पर सरिया पुलिस ने आरापी ग्राम बार के गणेराम पटेल एवं प्रेम महंत ग्राम छेवारीपाली के विरूध्द धारा 458,294,506,323,34 भादवि का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबध्द कर मामला विवचना में लिया गया।
- निःशुल्क सी.टी.टी. (महिला नसबंदी) अभियान को मिली रफ्तार, जिला अस्पताल सारंगढ़ बना भरोसे का केंद्र… - December 19, 2025
- जनपद सदस्य हीरा भैरवनाथ ने समाज को जोड़ने का दिया संदेश ….मानदेय की 20 प्रतिशत दिया समाजदान.. - December 19, 2025
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025

