बिग ब्रेकिंग: लात नाला मे अज्ञात बच्ची की शव और गोमर्डा अभ्यारण्य के देवसर जंगल में मिली अज्ञात महिला की अधजली लाश के आरोपियों तक पहुंची सारंगढ़ पुलिस..!

IMG-20230516-WA0001.jpg

सारंगढ़। एसपी के कुशल निर्देश पर एसडीओपी स्नेहिल साहु की मेहनत का फल ही है की सारंगढ़ पुलिस ने 02 अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने के करीब पहुंच गयी है और जल्द ही इस मामले का पटाक्षेप होने वाला है।
विगत दिनों सारंगढ़ के कनकबीरा पुलिस चौकी अंतर्गत गोमर्डा अभ्यारण्य के देवसर जंगल में मिला अज्ञात महिला की अधजली शव तथा लातनाला में मृत पाई गई अज्ञात बच्ची के शव का मामला को सारंगढ़ पुलिस ने सुलझाने मे कामयाबी पाई है। सारंगढ़ पुलिस ने अभी इस मामले का खुलासा नही किया है किन्तु सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस लगभग सफलता की ओर है तथा जल्द ही पूरे मामले की खुलासा करेगी।

मिली जानकारी के अनुसार सारंगढ़ अंचल के कनकबीरा पुलिस चौकी अर्नतगत आने वाला गोमर्डा अभ्यारण्य के देवसर जंगल में 11 मई को कच्ची
सड़क किनारे अज्ञात महिला की अधजली लाश मिलने की सूचना पर कनकबीरा चोकी प्रभारी लखन लाल यादव ने घटना स्थल में पहुंचकर अपने उच्चाधिकारियों को अवगत कराया प्रथम दृष्टया घटना हत्या किया जाना प्रतीत हो रहा था। आशंका व्यक्त की जा रही हे की हत्यारों ने साक्ष्य छिपाने कहीं दूसरे जगह से हत्या की घटना को अंजाम देकर जंगल रास्ते में सुनसान जगह पर महिला को लाश को फंककर पहचान छिपाने के उद्देश्य से पेटेल छिड़तककर जला दिया होगा। पुलिस ने अज्ञात शव मिलने पर धारा 174 जाफो दर्ज कर विवेचना में लिया था। वही इसी दिन लातनाला मे पुलिस को एक से डेढ़ वर्ष की एक मासूम बच्ची की लाश भी तेरती हुई मिली थी। जंगल मे मिली महिला की अधजली लाश ओर लातनाला मे मिली
बच्ची के शव के मामले को सुलझाने के लिये पुलिस ने सोशल मिडिया ररुपो में ईश्तहार बनाकर बच्ची ओर अधजली महिला का फोटो का वायरल करके इसके बारे में जानकारी होने पर पुलिस को सूचित करने का आग्रह किया था। इस मामले मे सूत्र बता रहे हे कि पुलिस ने इस महिला का अधजली लाश ओर बच्ची की शव का मामला को सुलझा लिया है। हालांकि सारंगढ़ पुलिस ने अभी तक पूरे मामले में कोई जानकारी नही दिया हे तथा ना ही इस मामल मे कोई खुसाला किया है कि महिला कौन है? लातनाला मे मिली बच्ची कोन है? हत्या करने वाला आरापी कौन है? इस हत्याकांड मे कोन कोन शामिल है? तथा आरोपी ओर मृतक महिला ओर मृतक बच्ची कहा क है? और हत्या क पीछे का क्‍या कारण है? किन्तु सूत्र बता रहे
है कि पूरे मामले को सारंगढ़ जिला पुलिस ने एक चुनोती के रूप मे स्वीकार किया तथा बारिक रूप स पूरे मामले को सुलझाने म अपन मजबूत सूचना तंत्र की सक्रिय किया। बताया जा रहा है कि पुलिस क सामन सबस बडी चुनोती अज्ञात महिला की जली लाश की शिनाख्त करना था जिसके बाद ही उक्त मामल म॑ रहस्या का हल करना था ओर इसी कारण से अधजली महिला की लाश का फोटा का ईश्तहार क माध्यम से साशल मिडिया म वायरल कर इस संबंध में जानकारी हान पर पुलिस को सूचना देन के लिय निवदन किया गया था। वेस ही लातनाला म मिली अज्ञात नवजात बच्ची की लाश जो कि 11 मई को सुबह मिली थी उसम॑ भी पुलिस ने ईश्तहार को सोशल मिडिया म वायरल किया। इसम पुलिस को सारंगढ़ क ही
एक मोहल्ले से अहम जानकारी मिली तथा मृत नवजात बच्ची के बारे मे महत्वपूर्ण जानकारी मिल गई जिसके बाद पूरे मामले मे पुलिस को सफलता प्राप्त करने मे ज्यादा देर नही हुई और पूरे मामले मे सारंगढ़ पुलिस को कामयाबी लगभग मिल गई है। किन्तु इस मामले मे परत दर परत रहस्य ओर घटनाओ को लेकर कोई जल्दीबाजी नहीं करना चाहती थी, इस वजह से पूर्ण संतुष्टी होने के बाद ही मामले की खुलासा करने वाली है। वही पुलिस के सूत्रो की माने तो अभी पूरा मामला विवेचना में है किन्तु इस हत्याकांड को लेकर सारंगढ़ जिस शीघ्र ही बड़ा खुलासा करने वाली है |

Recent Posts