थाना प्रभारी विजय गोपाल की अवैध शराब पर फिर कार्यवाही… 15 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ पकड़ाया आरोपी…

IMG-20230511-WA0023.jpg

सारंगढ़: पुलिस अधीक्षक सारंगढ़ -बिलाईगढ़ द्वारा जिले मे सभी थाना प्रभारीओं को समय -समय मे निर्देशित किया जाता रहा है कि जिले अवैध कार्यों मे संलिप्त लोगों पर कडी से कडी कानूनी कार्यवाही करें l जिले मे अवैध शराब,चोरी,जुआ सट्टा, अवैध मादक पदार्थ गाँजा कि बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु सभी थाना प्रभारी को समय – समय मे निर्देशित करते आ रहें हैl इसी कडी मे आज दिनाँक 11-05-2023 को थाना प्रभारी सरिया विजय गोपाल को जरिये मुखबिर मोबाइल से सूचना मिला कि ग्राम अमुर्रा का विजय मराठा अपने घर पर कच्ची महुआ शराब बिक्री करने हेतु नया तालाब अमुर्रा से पैदल अपने घर कि ओर जा रहा है l थाना प्रभारी सरिया विजय गोपाल ने मुखबिर सूचना से वरिष्ठ अधिकारी अति0पुलिस अधीक्षक सारंगढ़ बिलाईगढ़ एवं एस0डी0ओ0पी0 सारंगढ़ बिलाईगढ़ को अवगत कराकर उनके कुशल मार्गदर्शन पर रेड कार्यवाही हेतु टीम तैयार कर
हमराह स्टॉफ के ग्राम अमुर्रा रवाना हुए l जहाँ मुखबिर के बताए अनुसार उपरोक्त स्थान पर जाकर घेराबंदी किये जो एक व्यक्ति मुखबिर के बताए हुलिया का आते दिखा जिसे रोककर पूछताछ करने पर अपना नाम विजय मराठा पिता दामोदर मराठा उम्र 28 वर्ष साकिन अमुर्रा थाना सरिया जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ (छ. ग.) का निवासी होना बताया जो कंधा मे रखें सफ़ेद बोरी के बारे मे पूछताछ करने पर शराब रखना बताकर खोला जो बोरी के अंदर सफ़ेद झिल्ली मे करीब 15लीटर हाथ भट्ठी का महुआ शराब होना पाया l आरोपी के कब्जे से हाथ भट्ठी का बना कच्ची महुआ शराब जुमला 15लीटर किमती 3000 रुपये को जप्त कर आरोपी विजय मराठा को आब. एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है, कार्यवाही में थाना प्रभारी सरिया विजय गोपाल, प्र.आर.अर्जुन सिंह पटेल आर. सियाराम कोरस,प्यारे लाल,अमर खूंटे, सुखी राम बरेठ कि सराहनीय भूमिका रहीl

Recent Posts