सारंगढ़: बदहाल सड़कों का मयाजल ! नेशनल हाइवे होने के बाद भी सड़कों की दुर्दशा से जनता परेशान… बद से बदतर हो चुकी सड़कों की सुध लेने वाला कोई नहीं….

सारंगढ़: बदहाल सड़कों का मयाजल ! नेशनल हाइवे होने के बाद भी सड़कों की दुर्दशा से जनता परेशान…
बद से बदतर हो चुकी सड़कों की सुध लेने वाला कोई नहीं….
सारंगढ़। सारंगढ अंचल की बदहाल सड़के इस गर्मी माह में भी बदहाल ही रहेगी। आसपास के क्षेत्रो मे वर्तमान गर्मीकाल में सड़को का मरम्मत एयर निमार्ण जारी है किन्तु सारंगढ़ मे ना तो सड़को का मरम्मत हो रहा है ओर ना ही सड़को का कोई निमार्ण या जीणोद्धार हो रहा है। ऐसे मे सारंगढ अंचल को वर्षाकाल में फिर से बदहाल सड़को को सामना करना पड़ेगा।
सारंगढ अंचल की सबसे बड़ी समस्या बनी सड़को का अभी तक कोई हल निकलते नही दिख रहा है। जिला बनने के बाद भी सारंगढ़ अंचल की सड़को की सुध लेने वाला कोई नही है। सारंगढ़ रायगढ सड़क का नेशनल हाईवे बनने के बाद भी सारंगढ़ से हरदी तक की सड़क ना तो चौड़ी हो पा रही है और ना ही मरम्मत का कार्य यहा पर हो रहा है। यह रोड़ गत 4 सालो से ठप्प पड़ा हुआ है। वही हाल सारंगढ़ से दानसरा की सड़क का है। यहा पर भी गत 4 वर्ष मे एक रूपये का भी काम नही हुआ है। कहने को तो यह सड़के नेशनल हाईवे मे कहलाती है किन्तु इन सड़को का कोई माई बाप नही है। ना तो गड़ढ़ो को भरने का काम हो रहा है ओर ना ही बीटी पेच का काम हो रहा है। जबकि अभी मई माह शुरू हुआ है अभी बीटी पेच का रिपयेरिंग का काम शुरू हो सकता है तथा माह भर मे पूरा किया जा सकता है। किन्तु वर्षाकाल मे महज 40 दिन बाकि है अभी तक इन सड़को का कोई सुध लेने वाला नही है। वैसा ही हाल सारंगढ़ से सरसीवा सड़क का है। कागजो पर यह सड़क भी नेशनल हाईवे 130 बी बन गया है . किन्तु यह जिला स्तर की सड़क से अधिक अच्छा नही है। इन सडको को लेकर जिला प्रशासन भी समय
से पहले चोकन्ना था तथा बार-बार नेशनल हाईवे के अधिकारियो के साथ बेठक कर बदहाल पड़े नेशनल हाईवे का कार्य को पूर्ण करने तथा शहर के भीतर की सड़को का जीर्णद्धार करने के लिये निर्देशित भी किया था किन्तु नेशनल हाईवे के अधिकारियों के कानो मे जूं तक नहीं रेंगी। मई माह का आज पहला सप्ताह भी खत्म होने को है अभी तक तीनो सड़कों को लेकर एक ट्राली मुरूम तक का काम नही शुरू नही हुआ है। ऐसे मे सामान्य बीटी पेच का मरम्मत भी इस वर्ष हो पायेगा? इस सवाल मे आशंका भरा है।
सड़कों को बदहाली को लेकर नहीं है कोई पहल करने वाले?
सारंगढ़ अंचल की प्रमुख सड़क सारंगढ़ से रायगढ़ (52 किलोमीटर ), सारंगढ़ से सरायपाली (40 किलोमीटर) और सारंगढ़ से सरसीवां-भटगांव (30 किलोमीटर ) रहने को तो नेशनल हाईवे 153 और 130बी है किन्तु वास्तव में यह ग्रामीण सर्विस सड़क से भी बदत्तर स्थिति मे आ गया है। जब नेशनल हाईवे के सड़को के लिये किसी भी प्रकार के बजट मे कोई कमी नही होने का हवाला अधिकारी दे रहे है तो आखिर क्यों? सारंगढ़ अंचल की सड़को की स्थिति बद से बदत्तर हो चुकी है? क्या कारण है कि अधिकारी मनमानी पर उतारू हो गये है। जिला प्रशासन के पहल के बाद भी सारंगढ़ अंचल की सडको की स्थिति बद से बदत्तर हो गई है जिससे साफ प्रतीत हो रहा है कि इन बदहाल सड़को को लेकर आवाज उठाने वाला कोई नही है। किसी को इन सड़को की बदहाली से कोई मतलब नही रह गया है।
- जनपद सदस्य हीरा भैरवनाथ ने समाज को जोड़ने का दिया संदेश ….मानदेय की 20 प्रतिशत दिया समाजदान.. - December 19, 2025
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025
- हरिनाथ खूंटे बने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री - December 18, 2025

