हैवानियत की हद पार:नाबालिग बेटी से 8 महीने तक दुष्कर्म, रहा पिता,प्रेग्नेंट हुई तो उठाया खौफनाक कदम….

n4949516421682817267761b54f14dcdfe58191439a7dea14637c1bfdab6e7487c17267b7fd13658f01f814.jpg

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। सोनभद्र जिले में एक पिता अपनी ही पुत्री के साथ आठ महीनों से दुष्कर्म कर रहा था, जहां पुत्री के गर्भवती हो जाने के बाद पिता ने दवा खिलाकर गर्भपात कराया।

गर्भपात के बाद नवजात को ले जाकर झाड़ियों में फेंक दिया। वहीं जब हैवानियत की हदें पार हो गई तब आखिर में पुत्री ने अपने मां के साथ मिलकर थाने में पिता के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई।

8 महीने तक अपनी ही बेटी से करता रहा दुष्कर्म

बता दें कि सोनभद्र जिले के शाहगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में पिता अपनी ही नाबालिग पुत्री के साथ 8 महीने तक दुष्कर्म करता रहा। ऐसे में दुष्कर्म के बाद जब पुत्री गर्भवती हो गई तो पिता ने दवा खिलाकर उसका गर्भपात करवा दिया। नवजात को ले जाकर नाले के पास झाड़ियों में फेंक दिया था। वहीं कई बार हैवानियत करने के बाद जब 26 अप्रैल को पिता ने घर में पुत्री को अकेला पाकर दुष्कर्म किया तो सब्र का बांध टूट गया। पुत्री ने अपने मां को पूरी बात बता दी। जिसके बाद मां और पुत्री ने थाने में जाकर पिता के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराया।

अब सब्र का बांध टूट गया

सीओ घोरावल अमित कुमार ने बताया कि पिता अपनी पुत्री के साथ 8 महीने से हैवानियत कर रहा था। ऐसे में मां और उसके पुत्री के द्वारा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। शाहगंज थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद पास्को एक्ट, दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। मां ने बताया कि कई बार डराने और धमकाने की वजह से शिकायत नहीं की, लेकिन अब सब्र का बांध टूट गया है, जिसके बाद हम लोगों ने शिकायत दर्ज कराई। ताजा जानकारी के अनुसार पुलिस ने शनिवार की दोपहर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

Recent Posts