धमाल 4:कॉमेडी फिल्म में धमाल मचाएंगे अजय देवगन,सुपरस्टार की एंट्री से फैन्स में खुशी की लहर….

n4909411061681725922811164bfa059b8816f1b1c81ac6494dd37034c5808761f5b9303e6e779411ddecd9.jpg

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) की फेमस कॉमेडी फिल्म धमाल 4 में एंट्री की खबरें इस समय सुर्खियों में बनी हुई हैं। फिल्म धमाल को बॉलीवुड फैंस का काफी प्यार मिला है, इसके बाद अब धमाल 4 के लिए भी फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं।

धमाल को हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे सफल फ्रेंचाइजी में से माना जाता है। फ्रेंचाइजी की पिछली तीनों फिल्में हिट साबित हुई हैं, धमाल, डबल धमाल और टोटल धमाल को फैंस का काफी प्यार मिला है। इनमें से आखिरी फिल्म टोटल धमाल सबसे बड़े हिट साबित हुई है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ से अधिक की कमाई की है। अब खबर सामने आ रही है कि धमाल 4 पर भी काम शुरू हो गया है।

धमाल 4 में हुई अजय देवगन की एंट्री

धमाल 4 के निर्देशक इंद्र कुमार के एक करीबी सूत्र ने हमारे सहयोही ईटाइम्स को बताया, कि उन्हें धमाल 4 का आइडिया मिल गया है और इस फिल्म में वह अजय देवगन को कास्ट करने की सोच रहे हैं। वह अपनी टीम के साथ मिलकर फिलहाल फिल्म की स्क्रिप्ट पर आखिरी कुछ काम कर रहे हैं। वे अजय देवगन को स्किप्ट दिखाकर उनकी डेट्स फाइनल करना चाहते हैं। अगर सब कुछ ठीक रहा तो फिल्म इस साल के अंत तक या अगले साल की शुरुआत में फ्लोर पर आ जाएगी।

बता दें कि ईशा, मस्ती, टोटल धमाल और थैंक गॉड के बाद यह अजय देवगन और इंद्र कुमार की एक साथ यह चौथी फिल्म होने वाली है। धमाल में संजय दत्त, रितेश देशमुख, अरशद वारसी, जावेद जाफरी और आशीष चौधरी ने फैंस को काफी हंसाया था। जिसके बाद मल्लिका शेरावत और कंगना रनौत के साथ डबल धमाल भी हिट साबित हुई थी। जिसके बाद अनिल कपूर-माधुरी दीक्षित को टोटल धमाल में फैंस ने काफी पसंद किया था।

Recent Posts