सारंगढ़: शा.उचित मूल्य दुकान के संचालन के लिए आवेदन 21 तक, इच्छुक द्वारा ऐसे करें आवेदन….

IMG-20230415-WA0014.jpg

सारंगढ़-बिलाईगढ़। सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2016 के तहत नगरपालिका परिषद सारंगढ़ वार्ड 1 कूटेला सारंगढ़ के शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालक द्वारा दुकान का संचालन से त्याग पत्र दिए जाने के कारण आईडी
412003068 का आबंटन नवीन संचालनकर्ता एजेंसी को किया जाना है। अतः इच्छुक संस्था जेसे स्थानीय नगरीय निकाय, महिला स्व सहायता समूह, प्राथमिक कृषि साख समितियां, अन्य सहकारी संस्थाएं, राज्य शासन द्वारा विनिर्दिष्ट उपक्रम, वन सुरक्षा समितियों से निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। इच्छुक संस्था या एजेंसी अपने पंजीयन प्रमाण पत्र, नियमावली एवं अन्य सुसंगत दस्तावेजों सहित आवेदन पत्र कलेक्टर (खाद्य शाखा) जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ में 21 अप्रेल 2023 तक प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।

Recent Posts