सारंगढ़ रायगढ़ मे कोरोना रिटर्न: फिर मिले 12 कोरोना संक्रमित मरीज, तैयार किया जा रहा 20 बेड का स्पेशल कोरोना वार्ड….

शुक्रवार को जिले से 12 कोरोना संक्रमित मिले हैं। शहर के मुकाबले ग्रामीण इलाकों में संक्रमितों की संख्या ज्यादा होने से स्वास्थ्य अधिकारी चिंतित हैं। शुक्रवार शाम 6 बजे रिपोर्ट आने के बाद देर शाम तक कॉनट्रेक्ट ट्रेसिंग चलती रही। कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए अब जिला अस्पताल
में 20 बेड का स्पेशल कोरोना वार्ड तैयार किया जा रहा है। सोमवार तक वार्ड शुरू कर दिया जाएगा। हालांकि अभी
तक मिले संक्रमितों में गंभीर लक्षण नहीं हैं। मदर एंड चाइल्ड हास्पिटल में गर्भवती महिलाओं के लिए पांच स्पेशल वेंटिलेटर बेड तैयार रखा गया है। आइसोलेशन के लिए भी 10 बेड हैं।
शुक्रवार को धरमजयगढ़ का विजयनगर, चोटीगुड़ा घरघोड़ा, खरसिया, घरघोड़ा शहर में दो, बरपाली रायगढ़, पामगढ़ खरसिया, तमनार ब्लाक की पंचायतों में चार पाजिटिव मरीज मिले। मेडिकल कालेज के एक प्राध्यापक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के साथ ओडिशा रोड स्थित प्राइवेट स्कूल की 29
वर्षीय महिला कर्मी संक्रमित पाई गई है। शहर के ज्यादातर पाजिटिव दूसरे राज्यों से यात्रा कर लौटे हैं। गांव में ट्रैवल हिस्ट्री नहीं होने के बाद भी संक्रमण मिल रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ब्लाक मुख्यालयों के स्वास्थ्य केंद्रों में इंतजाम दुरुस्त कर रहा है।
मेडिकल कॉलेज को आपत्ति, क्योंकि यहां डॉक्टर व स्टाफ कम
दरअसल मेडिकल कालेज में कोरोना संक्रमितों के भर्ती होने और उसके इलाज कराने के लिए मेडिसिन विभाग में व्यवस्था की गई है। गुरुवार को ही एक युवक की मौत भी हुई थी। वहां पर 13 14 मेडिकल स्टाफ के साथ डॉक्टरों को कोविड ड्यूटी में लगाना पड़ रहा है। मेडिकल कालेज के चिकित्सकों का कहना है कि डाक्टर के साथ स्टाफ की कमी है। मरीजों का इलाज और स्टूडेंटस की पढ़ाई की जिम्मेदारी भी है। अब यहां मरीजों को भर्ती करने से संक्रमण का खतरा बढ़ेगा।
गर्भवती महिलाओं की कोविड जांच अनिवार्य
गुरुवार को गर्भवती के संक्रमित पाए जाने के बाद गर्भस्थ शिशु और माताओं को खतरा देखते हुए अस्पताल में भर्ती होने वाली हर गर्भवती महिला की कोरोना जांच अनिवार्य की गई है। वैक्सीन नहीं मिलने से भी लोगों में चिंता देखी जा रही है। सरकारी, निजी अस्पताल और दवा दुकानों पर कोविड वैक्सीन नहीं मिल रही है। डॉक्टर्स का कहना है कि पहले शत प्रतिशत लोगों को वैक्सीन लग चुकी है लेकिन बड़ी संख्या है जिन्होंने बूस्टर डोज नहीं ली है।
जिला अस्पताल में होगी आपातकाल व्यवस्था
“जिला अस्पताल में 20 बेड का कोविड वार्ड बना रहे
हैं। मरीज बढ़ें तो मेडिकल कॉलेज में भी मरीजों को भर्ती कराया जाएगा। वहां यारी सुविधाएं है; इसके लिए उनसे बातचीत की गई है। अभी संक्रमित पाए जा रहे लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। अभी गंभीर लक्षण वाला कोर्ड भी मरीज नहीं मिला है।
डॉ भानू् पटेल, प्रभारी सीएमएचअओ
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

