सारंगढ़ बिलाईगढ़ के व्यापारी सावधान! घरेलू सिलेंडर का होटल व अन्य व्यापार में उपयोग करने वालों पर खाद्य विभाग की ताबड़तोड़ कार्यवाही…

IMG-20230414-WA0010.jpg

घरेलू उपयोग में आने वाले सिलेंडर का गलत तरीके उपयोग कर बिजनेस करने वाले होटल व्यापारियों व अवैध रिफलिंग और बेल्डिंग में उपयोग करने वाले पर खाद्य विभाग की गाज गिरी है। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के खाद्य अधिकारी व फूड इंस्पेक्टर ने गलत तरीके से घरेलू सिलेंडर को अपने होटल ढाबा व अन्य व्ययसायिक कार्यों में सार्वजनिक जगहों पर उपयोग करने वालों पर कार्रवाई की। खाद्य विभाग की टीम ने भटगांव के कई जगहों पर छापा मारा।

छापेमारी के दौरान कई सिलेंडर जब्त किया है। इसमें श्री होटल समेत आकास गैस वेल्डिंग पर भी कार्रवाई की। खाद्य विभाग सारंगढ़ बिलाईगढ़ की संयुक्त टीम ने श्री होटल, स्वीटस व भोजनालय भटगांव, बस स्टैंड के सामने भटगांव का औचक निरीक्षण किया। जांच के दौरान उक्त होटल के प्रो. सत्यनारायण केशरवानी पिता द्वासी केशरवानी उपस्थित थे।

Recent Posts