महिला के साथ जघन्य अपराध,पहले किया रेप फिर जलाया जिंदा,इलाज के दौरान मौत…

n4880739461680933556474ad503de6630e8b7a2c7b0783f34f485cc4212d13af746aca852de86db9af01eb.jpg

जयपुर: राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक महिला के साथ बलात्कार करने के बाद उसे जलाए जाने की घटना सामने आई है।

महिला का जिंदा जलाए जाने के बाद उसे जोधपुर के एक सरकारी अस्पताल में ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

30 वर्षीय महिला का गुरुवार को बलात्कार किया गया और घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया। इस जघन्य अपराध की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।

बाड़मेर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य ने घटना का संज्ञान लेते हुए कहा कि सूचना मिलते ही मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। भारतीय दंड संहिता के अनुसार, धारा 302 के तहत केस दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

पीड़िता महिला के पति के अनुसार, घटना गुरुवार को उस समय हुई जब महिला अपने घर में एकदम अकेली थी। पीड़िता का पति नौकरी को लिए बाहर गया हुआ था और बच्चे स्कूल गए हुए थे।

इसी दौरान शकूर खान नाम का आरोपी घर में जबरन दाखिल हो गया। घर में घुसकर उसने महिला के साथ बलात्कार किया। इस दौरान महिला की चीख-पुकार सुनकर आस-पास के लोग दौड़े लेकिन आरोपी ने महिला पर कोई केमिकल डालकर उसे आग लगा दी और मौके से फरार हो गया।

Recent Posts