सारंगढ़: पुरानी चुनाव की रंजिश की बात पर विनोद एवं मनोज यादव ने की गाली गलौच एवं लोहे की राड़ से हमला…

सारंगढ़। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के सरसीवां थाना में पुरानी चुनावी रंजिश की बात पर गाली गलौच ओर लोहे के राड़ से हमला करने का मामला सामने आया है। पिड़ित पक्ष की शिकायत पर सरसीवां पुलिस ने आरोपियो क खिलाफ भादवि 294,323,506,34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। इस संबंध में प्रार्थी का श्रीमती रथमति साहू उम्र 52 साल पति कौशल प्रसाद ने बताया कि वह ग्राम चकरदा में रहती है पढी लिखी नहीं हूं घरेलु कार्य करती हूं दिनांक 03.04.2023
के लगभग रात्रि 09.00 बजे रथमति एवं उसके पति कोशल प्रसाद साहू के साथ रात्रि के भोजन कर मुर्गी फार्म में रखवाली करने जा रहे थे जेसे ही आनंद रत्नेश के दुकान के पास पहुंचे ही थे तभी गांव के विनोद यादव वहीं पर बैठा था हम लोग का देखकर पुरानी चुनाव की रंजिश की बात पर से गंदी गंदी मां बहन की गाली दिया जो सुनने में बहोत खराब लगा गाली देने से रथमति द्वारा मना करने पर विनोद यादव ने हाथ मुक्का एवं डंडा से दाहिने गाल एवं सिर में मार कर चोंट पहुंचाया तथा उसके पति बीच बचाव करने लगा तो उसे भी मनोद यादव एवं विनोद यादव ने हाथ मुक्का एवं डंडा से उसके पति के सिर में चोंट आकर खून निकला है एवं अनिता यादव राधिका यादव द्वारा भी रथमति के बाल को पकड कर हाथ मुक्का से मारपीट कियें है तथा जान से मारने की धमकी दिय है। सरसीवां पुलिस ने प्रार्थी की शिकायत पर आरोपी विनोद यादव, मनोज यादव, अनिता यादव, राधिका यादव क खिलाफ धारा 294,323,506,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया हे।
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

