सरिया: इस बार 90 हज़ार पार! चोरों के बुलंद हौसलों के आगे आम जनता हुए नतमस्तक, राशन दुकान संचालक चंद्रभान के घर से हुई चोरी…

IMG-20230404-WA0010.jpg

सरिया। नवगठित सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला के बरमकेला अंचल में चोरों ने फिर एक बार पुलिस को चोरी की वारदात को अंजाम देकर चुनोती प्रदान किया है। सरिया थानांतर्गत आने वाला बिलाईगढ़ अ गांव मे चोरों ने सरकारी राशन दुकान संचालित करने वाले के निवास मे घर घुसकर सोना चांदी के गहने के साथ साथ सीसीटीव्ही के डीव्हीआर को भी अपने साथ ले गये। लगभग 90 हजार रूपये की हुई इस चोरी की वारदात के पास पुलिस के सक्रियता पर सवाल खड़े हो रहे है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चंद्रभान साहू पिता जोधन साहू जाति तेली साकिन बिलाईगढ अ तहसील सरिया थाना सरिया जिला सारंगढ बिलाईगढ छ0ग0 का निवासी है। उसने बताया कि वह कृषि कार्य के साथ साथ गाव में पी0डी0एस0 समुह के नाम से राशन दुकान संचालन करता है दिनांक 02/04/23 के रात 10:00 बजे खाना खाकर एक कमरे में चंद्रभान एवं उसकी पत्रि, बेटा ,बहु, बच्चे लोगो के साथ सोये थे। सुबह दिनांक 03/04/23 के 06/00 बजे देखा कि कोई अज्ञात चोर द्वारा उसके घर अंदर घुस कर सवा तोला सोना एवं एक के.जी. चांदी, डीव्हीआर नगदी रकम 30000 रूपये जुमला कीमती 90000 हजार रूपये चोरी कर ले गया है। इस चोरी हुई सामानो मे सोना सवा तोला, चांदी लगभग 1 किलो तथा 30 हजार रूपये नगद राशी भी शामिल है। पिड़ित चंद्रभान की रिपोट पर सरिया पुलिस ने अज्ञात चोरो के खिलाफ भादवि 380 तथा 457 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

Recent Posts