सरिया: थाना प्रभारी विजय गोपाल और अर्जुन पटेल की अवैध शराब पर बड़ी कार्यवाही, 30 लीटर अवैध महुआ शराब सहित आरोपी गिरफ्तार….

IMG-20230402-WA0010.jpg

सरिया: दिनांक 01/04/2023 को अर्जुन पटेल हमराह स्टाफ के साथ पेट्रोलिंग पर कान्दुरपाली तरफ रवाना हुए थे तभी मुखबिर द्वारा श्री पटेल को सूचना मिली की दामोदर मराठा पिता देवचंद मराठा उम्र 54 वर्ष साकिन अमुर्रा थाना सरिया जिला सारंगढ बिलाईगढ अपने गांव के तालाब मेन रोड किनारे शराब का पाउच बिक्री हेतु तैयारी कर रहा है कि सूचना पाकर दो गवाह तलब किया जो गवाह शक्राजीत पटेल,जीतराम पटेल दोनो साकिनान देवगांव उपस्थित आये जिन्हे मुखबीर के बातो को अवगत कराकर धारा 160 जा0 फौ0 का नोटिस तामिल कराकर मुखबीर सूचना पंचनामा तैयार कर हमराह स्टाफ एवं गवाहन के साथ मुखबीर के बताये अनुसार उपरोक्त व्यक्ति को घेराबंदी कर पकडे जिसे नाम पता पूछताछ करने पर अपना नाम दामोदर मराठा पिता देवचंद मराठा उम्र 54 वर्ष साकिन अमुर्रा थाना सरिया जिला सारंगढ बिलाईगढ का निवासी होना बताया जिसे शराब के बारे मे पुछताछ करने पर दो सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी के अन्दर सफेद झिल्ली मे 15 -15 लीटर का हाथ भट्ठी का बना कच्ची महुआ शराब जुमला 30 लीटर किमती 6000 रूपये पेश किया जो उपरोक्त शराब को बरामद कर बरामदगी पंचनामा तैयार किया गया एवं उपरोक्त व्यक्ति को शराब के संबंध में धारा 91 जा 0फौ0 का नोटिस तामिल कराया जो किसी प्रकार का लायसेंस एवं वैध कागजात नही होना बताया जो विधिवत उपरोक्त शराब को गवाहो के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी का कृत्य धारा सदर का पाये जाने से दिनांक 01/04/2023 के 19/20 बजे गिरफ्तार कर सूचना वारिसानो को दिया गया एवं घटना स्थल का नजरी नक्शा तैयार कर विधिवत कार्यवाही की गयी।
उपरोक्त कार्यवाही मे विजय गोपाल,प्रधान आरक्षक अर्जुन पटेल,आरक्षक टीकाराम पटेल ,आरक्षक विमल जांगड़े,मोहन पटेल आरक्षक,आरक्षक सियाराम पोरश, मुख्य भूमिका रही।

Recent Posts