सारंगढ़: तेज आँधी तूफान व बारिश ने मचाई तबाही! किसी के मकान ढहे तो कहीं ढाबा हुआ क्षतिग्रस्त… पेड़ गिरने से 11के.व्ही. तार टूट कर सडक पर बिखरा, विद्युत् आपूर्ति घंटो रहा ठप्प….

IMG-20230326-WA0034.jpg

सारंगढ़। आज शनिवार को दोपहर 3 बजे अचानक मौसम के बदलने व तेज आँधी तूफान व बारिश से आज सालर गाव मे मुन्ना ढाबा मे 2 पेड़ के गिरने से ढ़ाबा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया व ढाबा मे रखे 2 मोटरसाइकिल भी इसके चपेट मे आ गया सालर गाव मे ही नेशनल हाइवे के किनारे पेड़ गिरने से 11के.व्ही.के तार टूट कर सडक पर बिखर गया जिससे कई घन्टे तक विधुत आपूर्ति ठप्प रही वही रेन्गालमुडा गाव मे भी उपेन्द्र पटेल के नया गोदाम से छज्जा पूरी तरह से उड़ गया रेगालमुडा के ही धनेश्वर पटेल का मकान गिर गया जिससे काफी नुकसान हुआ है रेन्गालमुडा मे ही विधुत खंभा के भी गिरने व आस पास के गाव बेगिंडीह, सेमरापाली, खरवानी छोटे, झलमला, अनेक गावो मे भी नुकसान होने की बात सामने आ रही है।

Recent Posts