सारंगढ़: राधाकृष्ण अस्पताल के सामने कम्प्यूटर दुकान में दीवाल तोड़कर सेंधमारी करते हुए अज्ञात चोर ने उड़ा लिए ने 48 हजार रूपये से ज्यादा के सामान…

Screenshot_20230326_112633_Gallery.jpg

सारंगढ़। सारंगढ़ के बिलासपुर रोड़ में वार्ड क्रमांक 10 में राधाकृष्ण अस्पताल के सामने टीसीपीसी परिसर पर स्थित कम्प्यूटर दुकान जूम कम्प्यूटर में दीवाल तोड़कर सेंधमारी करते हुए अज्ञात चोर ने 48 हजार रूपये से ज्यादा के सामान पर हाथ साफ कर दिया। दुकान संचालक महावीर चोहान के रिर्पोट पर कोतवाली पुलिस सारंगढ़ ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 380,457 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

इस संबंध में प्रार्थी महावीर चौहान पिता स्व श्री गोतम चोहान उम्र 34 वर्ष निवासी वार्ड नं 01 कूटेला सारंगढ़ जिला सारंगढ बिलाईगढने बताया कि उसका दुकान बिलासपुर रोड में जुम डिजिटल कम्युटर के नाम से टी.सी.पी.सी. कैम्प खेराहा मे है जहां आनलाईन वर्क, फोटो कापी एवं अन्य कार्य किया जाता है दिनांक 23/03/2023 को शाम को 06 बजे महावीर नें अपना दुकान को बंद कर ताला लगा के अपने घर चला गया दुसरे दिन दिनांक 24/03/2023 को सुबह 07 बजे महावीर को जानकारी मिला कि उसके दुकान के पीछे दिवाल को फोडकर अंदर के कम्पयुटर व अन्य समान को आज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है जिसमें दुकान के सभी आवश्यक कम्पयुटर पार्ट को चारी कर लिया गया है। इसके पूर्व 2015-16 में मेरे इसी दुकान का सामने से ताला तोडकर कम्युटर व मोबाईल के सभी समानो को चारी कर लिया गया था जिसकी सूचना सारंगढ थाना में दिया गया था। कम्प्युटर में चारी हुआ सामान में मदरबार्ड, रैम, हार्डडिस्क, प्रोसेसर, एक-एक नग 14000 रू. लगभग, बुफर सेट 5000 रू. लगभग, मनीटर 2 नग 14000 रू. लगभग, रेम बोक्स कुल 09 नग 9000 रू. लगभग, मदर बार्ड, हार्डडस्क एक-एक नग 6500 रू. लगभग कुल 48500 रू. लगभग के सामान पर अज्ञात चोरों ने हाथ साफ कर दिया।

पुलिस ने की सुरक्षा कि अपील –

बिलासपुर रोड टी0सी0पी0सी0, राधा कृष्ण हॉस्पिटल के सामने दस दुकान शासन के द्वारा निर्माण किया गया है जिसमें 10 दुकान संचालित होता है। दिनांक 23/03/2023. एवं 24/03/2023 के मध्य रात्रि मे वहां पर स्थित महावीर चौहान के ऑन लाईन वर्क फोटो कॉपी के दुकान मे पिछले दिवाल को फोड़कर दुकान के अंदर कम्प्यूटर व अन्य सामान को अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर लिया गया है। जिसके कारण वहां पर संचालित सभी दुकानदार चोरी होने से डरे हुये है। ज्ञातव्य हो कि सन 2015-16 मे भी इस प्रकार चोरी की घटना हुई थी जिसकी सूचना थाना सारंगढ़ मे दिया गया था। दुकान संचालकों ने बिलासपुर रोड टी0सी0पी0सी0, राधा कृष्ण हॉस्पिटल के सामने दस दुकान की सुरक्षा हेतु सारंगढ़ पुलिस से उचित कार्यवाही करने की मांग किया है।

Recent Posts