सारंगढ़: 06 मासूम बालिकाओं को तेज रफ्तार डम्फर ने कुचला..! 02 की मौत 1 की हालत अति गंभीर अन्य को लगी गंभीर छोट….

IMG-20230326-WA0022.jpg

(जयंत वैष्णव की रिपोर्ट)

सारंगढ़: नशे और रफ्तार के उस्ताद मौत के सौदागर बनये नजर आ रहे हैँ। डम्फर चालको की बात कहें तो मानो धीरे चलने का हुनर उन्होंने सिखा ही नही! दिल दहलाने वाले घटना सारंगढ़ के ग्राम बटाऊपाली ब की है जहाँ आज सुबह दर्दनाक घटना घटित हुआ। सूत्रों के मुताबिक 06 नन्हे मासूम बच्चियां परिवारिक कार्यक्रम मे आये थे, जो सुबह सड़क के किनारे चल रहे थे तभी एक तेज और अनियंत्रित रफ़्तार से डम्फर चालक ने 06 बच्चो को रौंदते हुए फरार हो गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक 02 बच्चों की मौत और एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के पश्चात आक्रोशित ग्रामवासी और परिजनों ने सड़क पर ही धरना मे बैठ गये हैँ, पुलिस एवं प्रशासन घटना स्थल पर पहुंच चुकी है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सारंगढ़ के दानसरा से सालर के बीच बटाऊंपाली ब में आज सुबह लगभग 7.30 बजे सिदर मोहल्ले की 6 लड़किया नहाने के लिए नेशनल हाईवे रोड के किनारे पैदल तालाब जा रहे थे जिनको अनियंत्रित डंफर में अपनी चपेट में ले लिया। इस दर्दनाक हादसा में 6 बच्चियां चपेट में आ गई। मौके से डंफर फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में चीख पुकार मच गया और सभी को आनन फानन में सारंगढ़ हस्पताल ले जाया गया। जहा पर 2 बच्चियों को मृत घोषित कर दिया गया वही 1 बच्ची गंभीर रूप से घायल को रायगढ़ मेडिकल कालेज रिफर किया गया है। उंफर की चपेट में आए बच्चियों में राखी सिदार (17 वर्ष), कविता सिदार (10 वर्ष), अंजू सिदार (16 वर्ष), भारती सिदार (1 वर्ष), डिंकी सिदार (10 वर्ष), अंतरा सिदार (13 वर्ष) है। आक्रोशित ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे पर चक्‍का जाम कर दिया है और लोगो में जमकर गुस्सा है।

Recent Posts