सारंगढ़ के लोकप्रिय विद्यालय “बचपन प्ले स्कूल” में धूमधाम से मनाया गया वार्षिक उत्सव… छोटे बच्चों के मनमोहक प्रस्तुति ने जीता सभी का दिल…
सारंगढ़: छोटे नौनिहालों को विशेष शिक्षा और संस्कृति के मूल्यों से अवगत कराने के उद्देश्य से बचपन प्ले स्कूल की स्थापना की गई थी, जिसका आज वार्षिक उत्सव मनाया गया। जिसमे सारंगढ़ की लोकप्रय विधायक उत्तरी गणपत जांगडे जी रही।
अति विशिष्ट अतिथि में माननीय श्री पुरुषोत्तम साहू सदस्य गौ सेवा आयोग, माननीय श्री अरुण मालाकार अध्यक्ष ज़िला कांग्रेस कमिटी, माननीय श्री संजय दुबे उपाध्यक्ष ज़िला कोंग्रेस कमिटी तथा अध्यक्ष जन भागीदारी समिति सारंगढ़, माननीय गणपत जांगडे उपाध्यक्ष जनपत पंचायत सारंगढ़, विशिष्ट अतिथि में माननीय महेंद्र गुप्ता युवा कांग्रिस अध्यक्ष, माननीय शर्मा, ब्लॉक कांग्रिस कोमिटी, माननीय गोल्डी लहरे , माननीय चिंटू स्वर्णकार , ड़ा दिनदयाल साहू , डॉक्टर दीपक शर्मा उपस्थित रहे lतथा अन्य अतिथियों में सभी बच्चों के पालक उपस्थित रहे

कार्यक्रम की शुरुआत शिक्षा कि देवी सरस्वती माँ की पूजा कर तथा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया l बचपन स्कूल की प्रिंसिपल ड़ा निधु साहू ने सभी अतिथियों का स्वागत पुश्प माला से किया तत्पशचात स्कूल के टीचरों के द्वारा सरस्वती वंदना किया गया
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगडे ने बचपन प्ले स्कूल की तारीफ़ करते हुए कहा कि बचपन स्कूल सभी बच्चों के भविष्य गढ़ने का काम कर रही है तथा उन्होंने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी l कार्यक्रम में स्कूल के सभी बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति देकर सभी का दिल जीत लिया lकार्यक्रम में सभी बच्चों को ट्रॉफी मेडल और सर्टिफ़िकेट देकर सम्मानित किया गया l
अंत में स्कूल के प्रिन्सिपल ड़ा निधु साहू ने सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया l
- लैलूंगा सीएचसी बना एनक्यूएएस प्रमाणित पहला स्वास्थ्य संस्थान…टीमवर्क और मजबूत नेतृत्व से संभव हुई उपलब्धि, मरीजों को मिलेगा सीधा लाभ.. - January 30, 2026
- रायगढ़: जल जीवन मिशन से केसरचुआ गांव तक पहुँचा स्वच्छ पेयजल..ग्रामीणों के जीवन में दिख रहा सकारात्मक बदलाव.. - January 30, 2026
- रायगढ़ : फीडिंग डिमांस्ट्रेटर व स्टाफ नर्स की भर्ती:11 फरवरी को वॉक-इन-इंटरव्यू.. - January 30, 2026
