रायगढ़: कॉलेज के हॉस्टल का टूटा ताला, हजारों का माल गायब, प्राथमिक शाला का सबमर्सिबल पम्प भी पार….

IMG-20221031-WA0019.jpg

रायगढ़। संत गहिरा गुरु कॉलेज के हॉस्टल में अज्ञात चोरों ने धावा बोलते हुए 23 कमरे के फ्लाई बोर्ड डोर को उड़ा ले गए। सरकारी भवन से चोरी की यह वारदात लैलूंगा थाना क्षेत्र की है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक लैलूंगा में तहसील कार्यालय के सामने शासकीय संत गहिरा गुरु रामेश्वर महाविद्यालय का छात्रावास है। बीती रात अज्ञात तत्वों ने सुनियोजित षडय़ंत्र के तहत हॉस्टल का ताला तोड़ते हुए भीतर दाखिल हुए और 23 कमरे में फ्लाई बोर्ड से बने दरवाजों को उठाकर ले गए। चोरी हुई सामानों की कीमत 23 हजार रुपए आंकी गई है। संत गहिरा गुरु कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य रेमन कुमार भार्गव को घटना की सूचना मिली तो उन्होंने थाने की शरण लेते हुए आपबीती बताई। लैलूंगा पुलिस ने सरकारी संपत्ति पर हाथ साफ करने वाले मुल्जिमों के खिलाफ भादंवि की धारा 457, 380 के तहत अपराध कायम करते हुए संदेहियों की खैरखबर ले रही है।

प्राथमिक शाला का सबमर्सिबल पम्प भी पार

पूंजीपथरा थाना अंतर्गत ग्राम हर्राडीह स्थित शासकीय प्राथमिक शाला परिसर में स्कूल प्रबंधन द्वारा सब मर्सिबल पम्प लगाया गया था। सहायक शिक्षक निर्मल कुमार ने देखा कि बोरवेल पाईप सही सलामत था, मगर नीचे से सब मर्सिबल पम्प को किसी ने गायब कर दिया था। ऐसे में मामला पूंजीपथरा थाने पहुंचने पर पुलिस भादंवि की धारा 379 के तहत आरोपी की सरगर्मी से तलाश जारी है।

Recent Posts