छत्तीसगढ़: पति से मन भरा तो होटल व्यवसायी से अवैध संबंध निभाने लगी प्रेमिका,फिर पति के साथ मिलकर दी दर्दनाक मौत….

मोहला-मानपुर. मोहला-मानपुर जिला अंतर्गत मोहला थानाक्षेत्र के पिपरखार गांव के पास हुए मानपुर के होटल व्यवसायी रोमन नेताम की हत्या की गुत्थी पुलिस ने 12 घंटे के भीतर सुलझा ली.
पुलिस ने हत्या के मामले में प्रेमिका समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं हत्या में प्रयुक्त चाकू, मोबाइल, मोटर साइकिल को भी जब्त किया गया है.
बता दें कि, हत्याकांड के बाद पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार, एडिशनल एसपी पुपलेश कुमार ने स्वयं गुत्थी को सुलझाने में ग्राउंड स्तर पर मोर्चा संभाला और आखिरकार तीन हत्यारों को पुलिस ने खोज निकाला. हत्या में पति-पत्नी और उनका एक साथी शामिल था.
जानकारी के अनुसार, इस वारदात को अवैध संबंध के चलते अंजाम दिया गया. पुलिस के मुताबिक मृतक रोमन नेताम का पारडी गांव निवासी संतोष बोगा की पत्नि प्रीति बोगा के साथ अवैध संबंध था. जिसकी जानकारी होने के बाद संतोष ने हत्या की प्लानिंग कर उसमें अपनी पत्नि प्रीति और गांव के अपने साथी उमराव आतराम को भी शामिल किया. तीनो ने प्लानिंग के तहत रोमन से बात कर उसे पिपरखार गांव के पास मिलने बुलाया. जहां रोमन की धारदार चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी. वहीं लाश और मृतक के बाइक को सड़क किनारे फेंक दिया. हालांकि तीनो हत्यारे पति-पत्नी और उनके साथी की गिरफ्तारी के बाद न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल करा दिया गया है.
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

