छत्तीसगढ़: दो गाँव के सीमांकन को लेकर विवाद:लोगो ने लगाया देव धामी करने का आरोप, गाँव में तनाव का माहौल…

n436908292166713567776031bd48eddce73ed11a64bc20a0beafcfbd81fc7d4167c393aa8e52ff85ac3c62.jpg

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले में रविवार को दो गांव के सीमांकन को लेकर विवाद हो गया। दोनों गांव के लोग आपस में विवाद कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि टालनार गांव के लोगों ने यह आरोप लगाया था।

अभी दोनों गांव में तनाव का माहौल है। फिलहाल दोनों गांव के लोगों को पुलिस समझाने में जुटी है। मामला नगरनार थाना क्षेत्र के टालनार गांव का है।

मिली जानकारी के अनुसार, जगदलपुर में दो गांव के सीमांकन को लेकर पाईकपाल गांव के लोगों ने देव धामी करने का आरोप लगाया। दोनों गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस तनाव के स्थिति को देख तो अतिरिक्त बल को बुलाया गया। टीम मौके के लिए रवाना हो गई।

Recent Posts