सरिया: घर मे छिपा रखा था हाथ भट्ठी की 28 लीटर अवैध महुआ शराब…एसपी के निर्देश पर थाना प्रभारी किरण गुप्ता एंड टीम की बड़ी कार्रवाई…..

IMG-20221030-WA0031.jpg

सारंगढ़ बिलाईगढ़: थाना सरिया पुलिस द्वारा ग्राम कोतरा मे छापामार कार्यवाही कर शराब कोचिया को गिरफ्तार किया, 02 आरोपी के कब्जे से 28 लीटर हाथ भटटी की कच्ची महुआ शराब जप्त किया गया।
पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग,अनुविभागीय अधिकारी सारगढ़ स्नेहील साहु के निर्देशन पर अवैध गतिविधियों में सलिप्त पर विशेष निगरानी रख कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश प्राप्त हुआ इसी कम में दिनाक 29 /10,// 2022 को मुखबीर की सूचना पर ग्राम कोतरा में रेड कार्यवाही कर अवैध महुआ शराब हाथ भटटी का बिकी हेतु रामकुमार निषाद पिता पुरन प्रसाद उम्र 57 वर्ष सा0 कोतरा थाना सरिया जिला सारगढ़ बिलाईगढ (छ0ग0) रखने पर पकड़ा गया। आरोपी शामकुमार निषाद पिता पुरन प्रसाद उम्र 57 वर्ष सा0 कोतरा थाना सरिया जिला सारगढ़ बिलाईगढ (छ0ग0) के कब्जे से 26 लीटर हाथ भटटी का बना महुआ शराब किमती 5200 रुपये को मुताबिक जप्ती पत्रक समक्ष गवाह जप्त कर आरोपी के विरुद्द अपराध क 225 / 22 धारा 34(2)59(क) आब0एक्ट के तहत विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है। जिसे माननीय न्यायालय द्वारा जिला जेल रायगढ़ भेजा गया है।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे निरीक्षक किरण गुप्ता थाना प्रभारी थाना सरिया,प्र७आर0 307 अर्जुन सिंह पटेल,आर0 255 टीकाराम पटेल,आर0 950 मोहन पटेल, म0आ२0504 झसकाति सिदार थाना सरिया पुलिस का विशेष योगदान रहा।

Recent Posts