सारंगढ़: एक रात मे 5 चोरी कर शातिर चोरों दो सारंगढ़ पुलिस को दी खुली चुनौती…! पकड़ना तो दूर पीड़ितों ने थाने मे भी दर्ज नही कराई शिकायत…गुटका, अंडा से लेकर घर के बाहर रखे ट्रैक्टर भी ले उड़े…. जिला बनते ही अनजान फेरीवालो,घरेलू समान सुधार करने और बहुरुपियों की संख्याओं मे हुवी वृद्धि….

सारंगढ़: अज्ञात चोरों ने शांत सारंगढ़ शहर के फ़िज़ा मे ज़हर घोलने का काम किया है। विगत दिनों सारंगढ़ अंचल के बतटाऊपाली, फर्सवानी सहित कुछ गाँव है हुई चोरी से लोग उभर ही नही पाए थे की की एक रात मे 5 चोरी से सारंगढ़ के पूर्वांचल क्षेत्र मे चोरी ने फिर से लोगों की जेहन मे डर का माहौल व्याप्त कर दिया है। पिछले चोरी मे बड़े घरों को निशाना बनाने वाले शातिरों ने इस बार ठेला, गुमठी को भी नही बक्सा जो समझ से परे है।
19 सितंबर को हुवी थी एक साथ 5 चोरी –
सूत्रों के अनुसार 19 सितंबर को झीलगिटार, मल्दा ब, बंधापाली, फर्सवानी मे चोरी होना ज्ञात हुआ है।
उक्त चोरी की सबसे बड़ी खाशियत यह थी की चोरों ने एक ही रात मे सभी चोरी को अंजाम दिया, सबसे चारों गाँव एक साथ लगे हैँ, झीलगिटार से घर से बाहर रखे ट्रैक्टर को खुलेआम चोर उड़ा ले गये, फिर रास्ते मे मल्दा ब के एक दुकान पर हाथ साफ किये, तत्पश्चात आगे गाँव बंधापाली मैन रोड मे स्थित दुकान से ताला तोड़कर दुकान मे रखे 15 से 20 हज़ार का समान पार कर ग्राम फर्सवानी पहुंचे, ग्राम फर्सवानी मे छोटे से ठेले मे रखे लगभग 5 हज़ार एक समान को भी चोरी करने से नही हिचकिचाये।

किसी पीड़ित ने थाने मे दर्ज नही कराई शिकायत –
एक तरफ 4 गाँव मे चोरी और किसी ने पुलिस को इत्तला करना भी जायज नही समझा, सबके अपने अपने तर्क थे, ट्रैक्टर चोरी पर मालिक का कहना था की जिनके नाम से ट्रैक्टर था उनकी कोरोनाकाल मे मृत्यु हो गयी थी, और चोरों ने ट्रैक्टर को सिगारपुर – घौठला के खेत मे डीजल खत्म होने पर छोड़ दिया था अब जबकि उनको होना ट्रैक्टर सही सलामत मिल गया तो पुलिस के लफड़े मे कौन पड़े, वहीं मल्दा के पीड़ित ने तो नाम खराब होने के डर से मीडिया को कुछ बताया ही नही, बंधापाली के पीड़ित का कहना था की वो नही चाहता की उसको लोग बार बार पूछे और परेशान करें, तो फर्सवानी वाले का कहना है की 5 हज़ार की चोरी के खातिर कौन थाने का चक्कर काटे, जबकि फर्सवानी मे ही लाखों की चोरी मे 3 थाने के टी आई, एसडीओपी, खोजी कुत्ते की टीम भी चोरों को पकड़ नही सकी तो मेरे 5 हज़ार की चोरी के चोरों को क्या पकड़ेगी!

जनता और वर्दीधारियों के बीच कब पटेगी खाई ?
पूर्व थाना प्रभारी विवेक पाटले ने अपने हंसमुख व्यवहार और समुदायिक पुलिसिंगबके फार्मूले से आम जनता के दिल मे कुछ हद तक जगह बनाने की जरूर कोशिश की थी लेकिन अल्प कार्यकाल मे अन्यत्र ट्रांसफर हो जाने से वर्दीधारियों की खाई पट नही पाई, जिसे एसपी राजेश कुकरेजा और जिले के सभी थाना प्रभारियों को पाटना पड़ेगा। क्यूंकि आज भी लोग खाकी वर्दीधारियों को अपने रक्षक की नजरिये से देखने के बजाय डर की दृस्टि से देखते हैँ, और जब तक पुलिस आम जनता के दिल मे अपनत्व का भावना नहीं जगा पायेगी तब तक जिले मे चोरों,बदमाशों का दबदबा कायम रहेगा।

सुने मकान मे चोरी पर पीड़ित ने कराया शिकायत दर्ज –
शिकायत दर्ज नही होने पर चोरों के हौसले बुलंद पर है। सारंगढ तहसील कार्यालय में स्टाम्प वेंडर का काम करने वाले ऋषि पटेल का ग्राम रापांगुला स्थित सूने मकान में अज्ञात चोरों ने धमाल मचाया ओर 5 ताला तोड़कर 12 हजार रूपये से अधिक के घरेलू इलेक्टानिक सामान पर हाथ साफ कर सारंगढ़ पुलिस को चुनोती दे दिया। सिटी कोतवाली सारंगढ़ में अज्ञात चोरों के खिलाफ भादवि की धारा 380 और 457 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर चोरो की पतासाजी मे पुलिस लग गई है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार लक्ष्मीबाई काम्प्लेक्स के पीछे सारंगढ का रहने वाला ऋषि पटेल खेती किसानी का काम करता है एवं सारंगढ तहसील में स्टम्प व्हंडर है। उसका एक घर ग्राम रांपागुला में भी स्थित हे। इस घर में सदस्यो की अनुपस्थिति में दिनांक 29.09.2022 के दरम्यानी रात में कोई अज्ञात चोर ताला तोड़कर घर अंदर घुसकर घरेलु सामान टीव्ही, एलईडी, डीटीएच, गैस सिलेंडर आदि कीमती करीब 12000 रूपये को चोरी कर ले गया है। सिटी कोतवाली में प्रस्तुत शिकायत में आवेदक ऋषि कुमार पटेल पिता स्व0 दीनबंधू राम पटेल उम्र 51 वर्ष निवासी लक्ष्मीबाई काम्प्लेक्स के पीछे सारंगठ थाना सिटी कोतवाली सारंगढ जिला सारंगढ बिलाईगढ ने बताया कि उनके घर पर अज्ञात चोर द्वारा घप की दरवाजा 05 ताला को तोड़कर घर अंदर घुसकर घर में रख घरलु सामाग्री एक पुराना ऋ्राउन कंपनी के 32 इंच वाली एल.ई.डी टीव्ही, 01 नग डीटीएच, रिमोट, 05 नग कम्बल, मोबाईल चार्जर, 01 नग भर्ती गेस सिलेण्डर, एल.जी. का मानिटर, स्टील का ड्रम एवं बर्तन सामाग्री, झोला में रखे सामान सहित कई अन्य सामाग्रियों को भी चोरी कर लिया है जिसका कुल कीमत करीब 12000 रूपये है। सारंगढ सिटी कोतवाली में प्रार्थी की शिकायत पर अज्ञात चोर क खिलाफ भादवि की धारा 380, 457 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है तथा सारंगढ़ पुलिस चोरों का पतासाजी करने में जुट गई है।
अनजान फेरीवाले,घरेलू समान सुधारने वालों भीखमंगो की संख्या मे बढ़ोत्तरी –
सूत्रों की माने तो अभी विगत दिनों से सारंगढ़ क्षेत्रों मे एकाएक बाहरी फेरीवालों,घरेलू समान सुधारने वालों,भीख मंगो की संख्या मे बढ़ोत्तरी हो गयी है जो ग्रामीण इलाकों मे भोलेभाले ग्रामीणों के मध्य आसानी से पहुंच बनाने लगे हैँ, बताउपाली ब मे हुवी चोरी मे पीड़ित के परिजनों ने स्पस्ट बताया था की कुछ दिन पहले उनके घर मे कुकर बनाने वाले आये थे और परिवार के सदस्यों की जानकारी पूछ रहे थे, फिर कुछ दिनों बाद उन्ही के घर मे चोरी हो गयी थी, कुछ ऐसा ही फर्सवानी मे चोरी के एक दिन पहले अज्ञात बर्तन चमकाने वाले भी आये थे, जिन पर भी रेकी कर वारदात को अंजाम देने की आशंका ज़ाहिर की जा रही है।
- बिग ब्रेकिंग :धान मंडी मे चल रहा था ‘कांटा मारने का खेल 2 कर्मचारियों तत्काल निलंबित.. - December 16, 2025
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025

