छत्तीसगढ़: बकरी चोरी की सजा मौत ! बकरी को बाइक से चुराकर भाग रहे थे दो बदमाश, ग्रामीणों ने पीछा करके पकड़ा और पीट-पीटकर मार डाला…

n4286624521664869776440634b19fde2d30e35d953c14b7e96f69c823de981d141e5764ae88ff4c82dfaa4.jpg

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में ग्रामीणों की भीड़ ने एक बकरी चोर युवक को पीट-पीट कर मार डाला। जशपुर जिले के ग्रामीण युवकों को दौड़ाते हुए झारखंड राज्य के गुमला जिले तक पहुंच गए थे।

मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार देर शाम बकरी चोरी के शक में जशपुर के नीमगांव से युवकों को दौड़ाते हुए, सैकड़ों लोग गुमला के जारी थाना क्षेत्र में घुस गए। बाइक से बकरी लेकर जा रहे दो युवकों में से एक को भीड़ ने पकड़ लिया। दूसरा युवक किसी तरह बाइक से फरार हो गया, लेकिन दूसरे को गांववालों ने पीट-पीटकर मार डाला।

गांववालों ने कुल्हाड़ी से किया वार

जशपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के नीमगांव के पास ग्रामीणों ने दो युवकों को बकरी ले जाते हुए देखा और उसका पीछा करने लगे। ग्रामीणों ने नदी किनारे एक युवक को पकड़ लिया और उसे इतना पीटा की उसकी मौत हो गई। गांव वालों ने उस पर कुल्हाड़ी से भी वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई।

आदतन अपराधी था मृतक

मृतक का नाम एजाज अंसारी बताया जा रहा है, जो तिगरा गांव का रहने वाला था। उसके खिलाफ गुमला के कई थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं। फिलहाल जारी थाना पुलिस गांववालों से पूछताछ कर रही है। मौके से सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया गया है। एजाज के परिवार ने मॉब लिंचिंग का आरोप लगाया है, हालांकि पुलिस इस बात से साफ इनकार कर रही है। झारखंड पुलिस ने छत्तीसगढ़ पुलिस से जांच में मदद मांगी है। मृतक के परिवार ने छत्तीसगढ़ के सतीश उरांव, लालसाय उरांव समेत अन्य आरोपियों पर केस दर्ज कराया है।

बकरी चुराकर ले जा रहे थे

जशपुर पुलिस ने बताया कि झारखंड के गुमला जिले के थाना के अंतर्गत ग्राम तिगरा के रहने वाले कुछ लोग छत्तीसगढ़ के ग्राम पैकू व नीमगांव के पास आए हुए थे। दो युवक बकरी चुराकर ले जा रहे थे। इस पर ग्रामीणों ने इसका विरोध किया। इस बीच इनकी आपस में मारपीट हुई। मामले में कोतवाली पुलिस ने धारा 294, 506, 147, 323, बलवा का मामला दर्ज किया है। वहीं, गुमला जाकर छत्तीसगढ़ के लोगों ने युवक को मारा है या नहीं ? इस बारे में किसी तरह की जानकारी होने से पुलिस ने इनकार कर दिया है।

Recent Posts