सारंगढ़: जनपद उपाध्यक्ष एवं विधायक प्रतिनिधि गनपत जांगड़े ने विभिन दुर्गा पंडलों में पहुंच की पूजा अर्चना, क्षेत्रवासियों के खुशी के लिए की कामना….

सारंगढ़। शरदीय नवरात्रि के छठवें दिन जनपद उपाध्यक्ष विधायक प्रतिनिधि गनपत जांगड़े ने ग्राम रेडा,दर्रभांठा हरदी बड़े कर्रहा,महौपाली पहुंच कर दुर्ग गा पंडालों में विराजी मां जगत की पूजा अर्चना कर समस्त क्षेत्रवासियों व ग्राम वासियों के लिए सुख सा द्धि की कामना की व नवरात्रि पर्व को बधाई दी इसी कड़ी में आयोजन समिति व ग्रामवासियों ने आत्मिय स्वागत किये सभी का आभार प्रकट किए इस अवसर पर उच्होंने सम्बोधित करते हुए कहा कि कोरोना काल के बाद यह नवरात्रि सभी के लिए खुशियां लेकर आई माता रानी सभी की मनोकामना पुर्ण करे यही कामना करता हुं आज प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और सभी वर्ग खुशहाल है हमारी सरकार जो कहती है ओ करती है आपके विधायक सब ने विधायक जी को 52 हजार वोट से जिताये थे जिसके फलस्वरूप आज सारंगढ़ जिला बन गया है आगे भी आप सभी का आशीर्वाद कांग्रेस पाटी व विधायक के ऊपर बना रहे यही आशीर्वाद लेने आप सब के बीच आया हू इसी कड़ी में आगे ग्राम हरदी 5 में आयोजित डांस प्रतियोगिता का फीता काटकर धार किये साथ में स्थानीय गण ,युवा साथी व गणमान्य एवं ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025
- हरिनाथ खूंटे बने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री - December 18, 2025
- 28 दिसंबर 2025 को सभी वैष्णव पदाधिकारी सूरजपुर अवश्य पहुंचे – लखन दास वैष्णव - December 18, 2025

