मां दुर्गा के हर रुप शक्ति और आस्था का प्रतीक: इंद्रा लहरें
जैजैपुर। जिला पंचायत सदस्य श्रीमती इंद्रा राजेश लहरें शारदीय नवरात्रि के तृतीय दिवस पर ग्राम रिवाडीह, बोईरडीह, खैरझिटी, भातमाहुल,हरदीडीह में पहुंचकर मां दुर्गा प्रतिमा पर पुजा अर्चना कर माता रानी से आशीर्वाद प्राप्त कर क्षेत्रवासियों की सुख समृद्धि खुशहाली की कामना की। जिला पंचायत सदस्य इंद्रा लहरें ने लोगों को कहा कि नौ दिन माता रानी की अलग-अलग स्वरूप पुजा के साथ साथ जन्म देने वाली माताओं की पुजा की जाती है,देवी का यह स्वरूप परम शांतिदायक और कल्याणकारी है उनका ध्यान करने से हमारे इहलोक और परलोक दोनों कल्याण कारी है।इस देवी मस्तक पर घंटे के अकार में अर्द्ध चंद्र विराज मान है इसलिए ये चंद्रघंटा कहलाती है भक्तों के लिए माता का ये स्वरूप सौम्य और शांत है। इस मौके पर राजेश लहरें जी,विजय चंद्रा सरपंच प्रतिनिधि, राकेश चंद्रा,सनत यादव, मुकेश लहरें बाबुल लाल, राहुल, उपस्थित थे।
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
