रायगढ़: हलवाई से बेवजह लड़ाई झगड़ा कर पॉकेट मे रखे 9000 की लूटपाट करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा रिमांड पर…

रायगढ़/आज दिनांक 21.09.2022 को चौकी प्रभारी जूटमिल उप निरीक्षक कमल किशोर पटेल के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक भागीरथी चौधरी एवं स्टाफ द्वारा जूटमिल देवारपारा में रहने वाले हलवाई सहानी यादव से बेवजह झगड़ा, मारपीट कर नगद 9,000 रूपये की लूट करने वाले आरोपी संजय भट्ट उर्फ संजय सोनवानी (22 साल) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । लूटपाट की घटना में आरोपी संजय भट्ट का भाई और उसके दो साथी भी शामिल थे, जो पुलिस की छापेमारी को देख क्षेत्र से फरार हैं, जिनकी सरगर्मी से पतासाजी की जा रही है ।
जानकारी के मुताबिक दिनांक 20.09.2022 को जूटमिल देवारपारा में रहने वाला सहानी यादव (45 वर्ष) चौकी जूटमिल आकर चौकी प्रभारी उप निरीक्षक कमल किशोर पटेल को बताया कि हलवाई का काम करता है । इसके साथ मजदूरी का काम करने वाली महिला बजरंगपारा निगम कलोनी में रहती है जिसे दिनांक 19.09.2022 को रूपये देने अपने पहने लोवर के जेब में 9,000 रूपये रखकर दोपहर करीब 02:30 बजे गया था । बजरंगपारा निगम कलोनी में किराना दुकान चलाने वाला संजय भट्ट अपने दुकान सामने पहुंचने पर संजय भट्ट दुकान से बाहर निकलकर जबरदस्ती वाद विवाद करने लगा । थोड़ी देर बाद संजय भट्ट का भाई कुमार भट्ट अपने हाथ में लोहे का राड लेकर आया, उसके साथी गणेश सारथी और सोहन सारथी के साथ आया फिर चारों झगड़ा, मारपीट कर लोवर के पकिट में रखे 9,000 रूपये को लूट लिये, डरकर वहां से भाग गया । दूसरे दिन चौकी आकर रिपोर्ट दर्ज कराया, पीड़ित सहानी यादव के रिपोर्ट पर धारा 392 IPC का अपराध पंजीबद्ध* कर सहानी यादव का मेडिकल कराया गया, चोट सामान्य है । तत्पश्चात आरोपियों की पतासाजी, गिरफ्तारी के लिए चौकी प्रभारी एवं स्टाफ द्वारा दबिश दिया गया । मामले के एक आरोपी संजय भट्ट को आज सुबह मुखबिर सूचना पर जूटमिल स्टाफ द्वारा घेराबंदी कर पकड़कर पुलिस चौकी लाया गया । लूटपाट के संबंध में आरोपी संजय भट्ट से पूछताछ करने पर अपने भाई कुमार भट्ट और साथी गणेश सारथी, सोहन सारथी के साथ मिलकर लूटपाट करना और लूट में मिले ₹9000 में से ₹3000 गणेश सारथी रख लेना और बाकी 6,000 रूपये में से तीनों ₹2000-₹2000 बांट लेना बताया । आरोपी संजय भट्ट अपने 2,000 रूपये से 750 रूपये को खाने-पीने में खर्च कर देना बताया जिसे शेष रकम 1250 रुपए जप्त किया गया है । मामले के तीन आरोपी कुमार भट्ट, सोहन सारथी, गणेश सारथी फरार है जिंनकी पतासाजी की जा रही है । गिरफ्तार *आरोपी संजय भट्ट उर्फ संजय सोनवानी पिता बादल सोनवानी उम्र 22 वर्ष निवासी बजरंगपारा निगम कॉलोनी चौकी जूटमिल, थाना कोतवाली* को आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । आरोपी पतासाजी गिरफ्तारी में चौकी प्रभारी जूटमिल एसआई के.के. पटेल के साथ एएसआई भागीरथी चौधरी, आरक्षक बनारसी सिदार, विनय तिवारी की अहम भूमिका रही है ।
- निःशुल्क सी.टी.टी. (महिला नसबंदी) अभियान को मिली रफ्तार, जिला अस्पताल सारंगढ़ बना भरोसे का केंद्र… - December 19, 2025
- जनपद सदस्य हीरा भैरवनाथ ने समाज को जोड़ने का दिया संदेश ….मानदेय की 20 प्रतिशत दिया समाजदान.. - December 19, 2025
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025

