अवैध संबंध: जीजा के अफेयर मे पति को छोड़ा, उसी जीजा ने की निर्मम हत्या, कैसे एक साथ उजड़ा 3 परिवार, पढ़िए….

IMG-20220908-WA0025.jpg

अवैध संबंधित खबर राजस्थान के भिलावद शहर से सामने आ रही है। इस खबर के सामने आने के बाद पुलिस भी हैरान है। भीलवाड़ा में हत्या की एक वारदात का खुलासा हुआ है। इस वारदात का राज खुलते ही सभी दंग रह गए। भीलवाड़ा जिले की भीमगंज थाना पुलिस ने बताया कि मंगलवार सुबह केंद्रीय विद्यालय के नजदीक झाड़ियों में एक युवती की लाश मिली। उसके सिर से शरीर तक चोट के निशान थे।

पुलिस को लगा सड़क हादसे में हुई युववती की मौत

पुलिस को जब शव मिला तो लगा कि किसी किसी वाहन ने टक्कर मार दी। बाद में जांच पड़ताल की और नाम पते जुटाए तो पता चला कि मामला हत्या से जुड़ा है। पुलिस ने बताया कि 25 साल की कन्या बावरी को उसके बड़े जीजा रामप्रसाद ने मार दिया। वह सोमवार शाम ही भीलवाड़ा आया था और कन्या बावरी को वापस अपने साथ ले जाना चाहता था।

कुछ समय पहले हुई थी मृतका की बहन की मौत

पुलिस ने बताया कि कन्या बावरी की बड़ी बहन की कुछ समय पहले मौत हो गई थी। वह अपने पति रामप्रसाद के साथ गुजरात में रहती थी। बहन की मौत के बाद जीजा के पास कन्या बावरी चली गई और आठ महीने तक लिव इन में रही। कुछ दिन पहले जीजा से झगड़ा हुआ तो वह भीलवाड़ा में अपनी दूसरी बहन के यहां गई। कन्या शादीशुदा थी और दो बच्चों की मां थी।

एक साथ बर्बाद हुए तीन परिवार:

जीजा के साथ अफेयर होने के कारण उसके पति ने उसे छोड़ दिया था जिसके बाद वो जीजा के साथ रहने लगी थी। अब जीजा को भी छोड़ आई। जीजा लेने आया तो वह गई नहीं और जीजा ने उसकी हत्या कर दी। हत्या करने के बाद जीजा फरार है। उधर कन्या के दूसरे जीजा दिनेश ने मंगलवार को उसकी हत्या का मामला दर्ज कराया था।

मामले में खुलासे के बाद पहले जीजा रामप्रसाद को तलाशा जा रहा है। पुलिस ने बताया कि इस एक गलत कदम से एक साथ तीन परिवार बर्बाद हो गए। कन्या के माता पिता की इज्जत चली गई। उसके बच्चे और पति उससे छूट गए। जिसके साथ वह लिव इन में रह रही थी वह अब उसके साथ भी नहीं रह सकी। एक ही झटके में तीन परिवार बर्बाद हो गए।

Recent Posts