शिक्षक कभी सेवा से निवृत्त नहीं होते-एफ एल साहू….

बिर्रा –शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिर्रा में पदस्थ व्याख्याता (अर्थशास्त्र) आर सी साहू जी के सेवानिवृत्त होने पर विद्यालय परिवार ने विदाई सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि आरसी साहू ने कहा कि मैंने जीवन के लगभग 40 साल से अधिक समय तक शासकीय सेवा में विभिन्न विद्यालयों में अध्यापन कार्य किया है। बहुत उतार चढ़ाव का दौर भी देखने को मिला।आज के समय की अपेक्षा पहले साधन सुविधाएं नहीं थी फिर भी विद्यालय का समय को कभी भी मिस नहीं किया। यही मेरी पूंजी है। कार्यक्रम को विद्यालय के प्राचार्य एफ एल साहू ने सेवानिवृत्त शिक्षक श्री साहू जी मिलनसार व्यक्तित्व की बातें बताई और कहा कि इनकी जीवनशैली सदैव शिक्षा को समर्पित रही है।इस विद्यालय में उन्होंने लगभग पांच वर्ष अपनी शिक्षकीय सेवा दी।जो बहुत ही सुन्दर रहा। उन्होंने कहा कि शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होते बल्कि शासकीय सेवा से ही निवृत्त होते हैं। उन्होंने विद्यालय परिवार की ओर से शाल श्रीफल पुष्पहार पेन और श्रीरामचरितमानस महापुराण भेंट की।इस अवसर पर पूर्व जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष सुदीप पाल, सरपंच प्रतिनिधि नंदलाल चौहान,एम एल साहू,शाला प्रबंधन समिति सदस्य शत्रुघन निषाद,देवचंद यादव, पितांबर कश्यप, मिडिया प्रभारी जितेन्द्र तिवारी, संतोष यादव सहित शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सुदीप पाल, शत्रुघन निषाद,देवचंद यादव,एम एल साहू, जितेन्द्र तिवारी,एफ आर पटेल, संतोष यादव, श्रीमती तिवारी मैडम, बेबी चौहान, सहित शिक्षकों ने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता सनद् वर्मा ने किया और आभार केएल कश्यप ने किया।
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

