रायगढ़: दो आबकारी एक्ट के फरार वारंटियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल…1 आरोपी की उम्र 19 तो दूजा 21 वर्ष का…

IMG-20220908-WA0009.jpg

रायगढ़। थाना प्रभारी कोतरारोड उपनिरीक्षक गिरधारी साव के नेतृत्व में आज दिनांक 06.09.2022 को कोतरारोड पुलिस द्वारा दो फरार वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है । वारंटी (1) संदीप दास महंत पिता स्वर्गीय अनमोल दास महंत उम्र 21 वर्ष निवासी कोतरा बरभाठा थाना कोतरारोड़ रायगढ़ (2) त्रिलोचन पाव पिता राजकुमार पाव उम्र 19 वर्ष निवासी सारापीन बनसिया चौकी जूटमिल को जेएमएफसी रायगढ़ के न्यायालय से जारी वारंट कोतरारोड़ पुलिस को प्राप्त हुये थे, वारंटी न्यायालय द्वारा जारी समंस की तामिली पर उपस्थित होने से गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था । वारंटी संदीप दास महंत गृहभेदन तथा वारंटी त्रिलोचन पाव आबकारी एक्ट का अभियुक्त है ।

Recent Posts