जिलाध्यक्षा रानी चौहान कोरबा में पार्टी की तिरंगा पदयात्रा में हुई शामिल..
रायगढ़:- स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगाँठ के शुभ अवसर पर काँग्रेस पार्टी द्वारा देश भर में आज़ादी गौरव तिरंगा यात्रा का शुभारंभ किया है जिसका सभी तरफ चर्चा है। छत्तीसगढ़ में तो बात ही क्या है। यहाँ सभी 90 विधानसभाओं में 75 किलोमीटर लम्बी पदयात्रा जोर शोर से चल रही है।

रायगढ़ महिला काँग्रेस की जिलाध्यक्षा रानी चौहान भी काँग्रेस पार्टी के सभी कार्यक्रमों में अपनी उपस्थिति देती है। ऐसा ही हुआ जब रानी चौहान अपने मायके कोरबा निजी प्रवास पर पहुँची तो वहाँ पर भी काँग्रेस की आज़ादी गौरव तिरंगा यात्रा पूरे शबाब पर था। जिसमें सूबे के कबीना मंत्री और कोरबा के विधायक जयसिंह अग्रवाल खुद मौजूद थे। फिर क्या था, रानी अपने काँग्रेस की तिरंगा यात्रा में कोरबा में भी शामिल होकर विघटनकारी तत्वों के मंसूबो को नाक़ाम करने और भारत को एकजुट करने के लिए शुरू किए तिरंगा यात्रा में शामिल हुई। कोरबा विधायक और छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने भी रानी चौहान की जमकर तारीफ की और हौसला बढ़ाया।
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
